Search

रांची: बंद कमरे से चाचा भतीजा का शव बरामद, दम घुटने से मौत की आशंका

Ranchi: बंद कमरे से चाचा भतीजा का शव बरामद हुआ है. यह मामला राजधानी के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र स्थित मधुकम का है. जहां गुरुवार की सुबह एक कमरे से चाचा और भतीजा का शव बरामद किया गया है. घर का दरवाजा अंदर से बंद था और घर में अंगीठी भी बरामद हुआ है. इस मामले में आशंका जताई जा रही है कि दम घुटने से दोनों की मौत हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस ने पहुंच कर दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है. इसे भी पढ़ें - लोहरदगा:">https://lagatar.in/lohardaga-villager-killed-in-ied-blast-in-serengdag/">लोहरदगा:

सेरेंगदाग में IED ब्लास्ट में ग्रामीण की मौत,पहले भी हुई हैं घटनाएं

अंदर से कमरे का दरवाजा बंद था

जानकारी के मुताबिक, कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था और सुबह में जब दोनों काफी देर तक नहीं उठे. तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस के सामने ही दरवाजा तोड़ कर देखा गया तो दोनों का शव पड़ा हुआ था. इस मामले में सुखदेव नगर थाना प्रभारी ने बताया कि कमरे के अंदर दो लोगों का शव बरामद हुआ है. इस मामले में आशंका जताई जा रही है कि दम घुटने से ही मौत हुई है. हालांकि जांच के बाद ही पूरे मामले का पता चल पाएगा.

हजारीबाग में भी दम घुटने से हुई थी तीन की मौत

बता दें कि हजारीबाग के पेलावल ओपी के रोमी गांव में बीते 20 दिसंबर को एक परिवार के तीन लोगों की दम घुटने से मौत हो गई थी. मरने वालों में माता-पिता समेत बच्चा शामिल है. जानकारी के अनुसार, सभी लोग घर में कोयला का चूल्हा जलाकर एक कमरे में सो रहे थे. सुबह दंपति की पुत्र समेत दम घुटने से मौत हो गई थी. इसे भी पढ़ें –अमेजन">https://lagatar.in/amazon-files-petition-against-ed-in-delhi-high-court-alleging-unnecessary-harassment/">अमेजन

ने ईडी के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की याचिका, बेवजह परेशान करने का लगाया आरोप
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp