Shubham Kishore
Ranchi: रांची विश्वविद्यालय ने पहली बार शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति की है. रांची कुलपति अजीत कुमार की पहल पर रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले घटक महाविद्यालयों में 12 शारीरिक शिक्षकों की पीटीआई के पद पर नियुक्ति की है. ये नियुक्तियां संविदा के आधार पर 11 महीने की अवधि के लिए किया गया है. इस अवधि के लिए शिक्षकों को चौबीस हजार रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा. जानकारी के अनुसार, 10 शिक्षकों ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है.
इसे भी पढ़ें – झारखंड विधानसभा चुनाव की हुई घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता लागू
इन शिक्षकों की हुई नियुक्ति
खिरोधर महतो – जेएन कॉलेज, रांची (अतिरिक्त प्रभार – पीपीके कॉलेज, बुंडू)
शुशिला कुजूर – बिरसा कॉलेज, खूंटी
राजू साहु – एसएस मेमोरीयल, रांची
शिव सागर – मारवाडी़ कॉलेज, रांची
बसंती कुमारी – मांडर कॉलेज, मांडर
साईंनाथ राम – केसीबी कॉलेज, बेड़ो
राम प्रसाद साव – आरएलएसवाई कॉलेज, रांची
सोनू कुमार बड़ाईक – बीएस कॉलेज, लोहरदगा
सामी कुमार सिंह – डोरंडा कॉलेज, रांची
निरंजन तिर्की – केओ कॉलेज, गुमला (अतिरिक्त प्रभार – बीएनजे कॉलेज, सिसई)
बब्लू कुमार – सिमडेगा कॉलेज, सिमडेगा
ज्योति कुमारी – रांची वीमेंस कॉलेज
इसे भी पढ़ें –चुनाव तारीखों के एलान पर बोले बाबूलाल – झारखंड को बचाने का है यह चुनाव
Leave a Reply