Ranchi : रांची विश्वविद्यालय ने ग्रेजुएशन सेमेस्टर वन की परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दी है. यह परीक्षा बी.ए., बी.एससी., बी.कॉम. के अलावा बैकलॉग (2023-27) छात्रों के लिए है. डेटशीट के अनुसार, परीक्षा 2 सितंबर से 4 अक्टूबर तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी.
परीक्षा का समय
पहली पाली : सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
दूसरी पाली : दोपहर 1:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक
किस दिन किस विषय की परीक्षा
2 सितंबर : वाणिज्य (कॉमर्स), भौतिकी (फिजिक्स), रसायन शास्त्र (केमिस्ट्री) , वनस्पति शास्त्र (बॉटनी), प्राणी शास्त्र (जूलॉजी), गणित (मैथ्स), भूविज्ञान (जियोलॉजी)
9 सितंबर : हिंदी, उर्दू, बंगाली, संस्कृत, राजनीति शास्त्र (पॉलिटिकल साइंस), समाजशास्त्र (सोशियोलॉजी), अर्थशास्त्र (इकोनॉमिक्स), मनोविज्ञान (साइकोलॉजी), मानवविज्ञान (एन्थ्रोपोज्योग्राफी)
11 सितंबर : इतिहास (हिस्ट्री), भूगोल (जियोग्राफी), दर्शनशास्त्र (फिलॉसफी), गृह विज्ञान (होम साइंस), संगीत (म्यूजिक), अंग्रेजी, हो, नागपुरी, खड़िया, कुड़ुख, मुंडारी, कुरमाली, संथाली, पंचपरगनिया
13 व 16 सितंबर : एमएन-1ए और सामान्य विषय
19 व 23 सितंबर : कौशल संवर्धन पाठ्यक्रम (स्किल एन्हांसमेंट कोर्स)
25 सितंबर : बहुविषयी पाठ्यक्रम (मल्टी डिसिप्लिनरी करिकुलम)
27 सितंबर : मूल्य संवर्धन पाठ्यक्रम (वैल्यू एडेड कोर्स)
4 अक्टूबर : एईसी-1 (हिंदी संप्रेषण) एवं एईसी-2 (अंग्रेज़ी संप्रेषण)
छात्रों को विशेष निर्देश
अनुचित साधनों का इस्तेमाल, वाकआउट या हड़ताल की स्थिति में फिर से परीक्षा नहीं ली जाएगी.
किसी भी प्रकार की त्रुटि अथवा विसंगति की स्थिति में विश्वविद्यालय फिर से परीक्षा के लिए उत्तरदायी नहीं होगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment