Ranchi : रांची विश्वविद्यालय ने सत्र 2025–26 के लिए अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और पिछड़ा वर्ग (OBC) के विद्यार्थियों को ई-कल्याण छात्रवृत्ति योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने का निर्देश जारी किया है.
विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि आवेदन करते समय सभी आवश्यक प्रमाण पत्रों की हार्ड कॉपी संबंधित विभाग में जमा कराना अनिवार्य होगा. सूचना के अनुसार, जाति, आय और आवासीय प्रमाण पत्र का सत्यापन कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) से कराना आवश्यक है.
विश्वविद्यालय ने चेतावनी दी है कि आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटि या गलत प्रमाण पत्र पाए जाने की स्थिति में पूरी जिम्मेदारी छात्र-छात्राओं की होगी.
इसके अलावा, छात्रों को नियमित रूप से विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन की स्थिति की जांच करने की सलाह दी गई है. विशेष रूप से ध्यान देने योग्य बात यह है कि एक शैक्षणिक सत्र में केवल एक ही छात्रवृत्ति योजना का लाभ लिया जा सकता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment