Ranchi : रांची विश्वविद्यालय अंतर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता 17 दिसंबर से बीएस कॉलेज लोहरदगा में शुरू होगी. 23 दिसंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के सभी मैच नॉकआउट चरण में खेले जाएंगे. प्रतियोगिता में भाग लेने को इच्छुक टीमों के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए एक हजार रुपए इंट्री फीस रखी गई है. साथ ही प्रत्येक मैच में अंपायरिंग शुल्क 500 रुपए व बॉल फीस 350 रुपए भी टीम को वहन करनी होगी. भाग लेने वाले कॉलेज के सभी खिलाड़ियों को एडमिशन स्लिप, परिचय पत्र, मार्कशीट (इंटर-मैट्रिक) का होना अनिवार्य है. इसके अलावा एडमिट कार्ड आधार कार्ड और कॉलेज के प्रिंसिपल द्वारा बोनाफाइड स्टूडेंट (खिलाड़ियों) को साथ लाना होगा.
यह भी पढ़ें : NSUI ने रांची विश्वविद्यालय में किया तालाबंदी
Leave a Reply