Search

रांची यूनिवर्सिटी: वोकेशनल कोर कमिटी की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

Ranchi: रांची यूनिवर्सिटी में वोकेशनल कोर कमिटी की बैठक कुलपति डॉक्टर कामिनी कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन गाइडेंस एंड काउंसलिंग कोर्स के बजट पर विचार हुआ और संशोधनों के साथ 13 लाख चौदह सौ रुपए का बजट पारित किया गया. इसी तरह के सीबी कॉलेज के बीबीए कोर्स के लिए 4 लाख 9 हज़ार 6 सौ रुपए का बजट पारित हुआ. इसके अतिरिक्त मारवाड़ी कॉलेज में डिजिटल फोटोग्राफी एवं फिल्म मेकिंग कोर्स के एक वर्ष के डिप्लोमा कोर्स पर सहमति दी गई. बॉटनी विभाग में छह माह के ऐड ऑन कोर्स वाइल्ड लाइफ एंड क्लाइमेट चेंज प्रारंभ करने की स्वीकृति प्रदान की गई. जापानी भाषा के 6 माह के कोर्स को आगे भी जारी रखने का निर्णय लिया गया. वोकेशनल कोर कमिटी की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि कोर्स के सुचारू रूप से संचालन हेतु डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन एवं कोऑर्डिनेटर फाइनेंस के पद पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन निकाले जाएंगे. इसे भी पढ़ें-LAGATAR">https://lagatar.in/lagatar-impact-woman-got-certificate-at-the-protest-site-demanding-death-certificate/86425/">LAGATAR

IMPACT: मृत्यु प्रमाण पत्र की मांग को लेकर चल रहे धरनास्थल पर महिला को मिला सर्टिफिकेट
साथ ही साथ डायरेक्टर आईएमएस, डायरेक्टर एमसीए के पद पर नियुक्ति हेतु भी विज्ञापन निकालने पर सहमति बनी. बैठक में कुलसचिव डॉक्टर मुकुंद चंद मेहता, वित्त पदाधिकारी डॉक्टर एएन शाह देव , वोकेशनल कोर्स की कोऑर्डिनेटर डॉक्टर स्मृति सिंह, उपकुलसचिव डॉक्टर प्रीतम कुमार, सहायक कुलसचिव डॉक्टर राजीव सिंह, श्रीदेव घरिया सम्मिलित हुए. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp