28 जुलाई को होगा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन)
1 करोड़ 28 लाख का बजट हाउस में पारित
बैठक में अगले साल के लिए कुल 1 करोड़ 28 लाख का बजट प्रस्तुत किया गया, जो हाउस में पारित किया गया. इसके अलावा 19 लोगों की एक स्टैंडिंग कमिटी गठित की गयी. बैठक में रांची विश्वविद्यालय जिम के लिए ट्रेनर और इस वर्ष से अखिल भारतीय इंटर यूनिवर्सिटी में विजेता टीम के खिलाड़ियों को विशेष रूप से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया. कुलपति ने कहा अंतर कॉलेज प्रतियोगिता में कम से कम 7 खेलों में भाग लेना आवश्यक होगा. इस वर्ष कराटे हैंडबॉल, जूडो और मलखाम को कैलेंडर में शामिल किया गया है. रांची विश्वविद्यालय इस वर्ष एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी से अखिल भारतीय प्रतियोगिता रांची में कराने की मांग करेगा. इसे भी पढ़ें : मल्लिकार्जुन">https://lagatar.in/mallikarjun-kharge-said-pm-modi-does-not-believe-in-democracy-he-is-insulting-the-parliament/">मल्लिकार्जुनखड़गे ने कहा, पीएम मोदी को लोकतंत्र में विश्वास नहीं, संसद का अपमान कर रहे हैं…
कुलपति को शॉल ओढ़ाकर और बुके-मोमेंटो देकर सम्मानित किया
बैठक में डॉ सुदेश कुमार साहू ने कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा को शॉल ओढ़ाकर और बुके-मोमेंटो देकर सम्मानित किया. बैठक में रजिस्ट्रार डॉ मुकुंद चंद्र मेहता, वित्त सलाहकार डॉ गोस्वामी, वित्त अधिकारी डॉ ए एल शाहदेव, कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन आशीष कुमार झा और स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर डॉ राजेश गुप्ता मंच पर उपस्थित रहे. वहीं प्रोफेसर अशोक सिंह, अरुण सिंह, अजय प्रकाश, अर्जुन राम सहित रांची महिला कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, बिरसा कॉलेज खूंटी, जेएन कॉलेज धुर्वा, संत जेवियर, एसएस मेमोरियल, बीएस कॉलेज लोहरदगा, डोरंडा कॉलेज, केओ कॉलेज गुमला, बीएन कॉलेज, आरएलएसवाई, पीपीके कॉलेज बुंडू, मांडर कॉलेज, योगदा कॉलेज, सिमडेगा कॉलेज के प्रचार्य मौजूद थे. इनके अलावा वॉलीबॉल कोच राजेश सिंह, खेल विभाग के विजय कुमार वर्मा, धीरज महतो, अनिल कुमार, कुमुद रंजन साहू, नारायण बिनहां, लंकेश मिंज, नवीन, चंचल भट्टाचार्य सहित कई अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया. इसे भी पढ़ें : लाल">https://lagatar.in/comrade-subhash-mundas-last-farewell-with-the-slogan-of-lal-salaam/">लालसलाम के नारे के साथ कामरेड सुभाष मुंडा को दी गयी अंतिम विदाई [wpse_comments_template]
Leave a Comment