Ranchi : रांची विश्वविद्यालय के एनएसएस विंग और नेहरू युवा केंद्र से
जुड़े छात्रों ने सोमवार को हर घर तिरंगा प्रभात फेरी
निकाली. प्रभातफेरी राजभवन के मुख्यद्वार से प्रारंभ होकर रांची विश्वविद्यालय के मोरहाबादी स्थित आर्यभट्ट सभागार में जाकर संपन्न
हुई. राजभवन से इस तिरंगा यात्रा को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने रवाना
किया. इस अवसर पर रांची विश्वविद्यालय के कुलपति
प्रो.डॉ. अजीत कुमार सिन्हा ने राज्यपाल से मुलाकात की और रांची विश्वविद्यालय तथा एनएसएस के छात्रों को इस प्रभात फेरी सह तिरंगा यात्रा के लिए प्रोत्साहित
किया. इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि भारत एक था, एक है और हम एक
रहेंगे. इसके बाद झंडा दिखा कर तिरंगा यात्रा प्रभात फेरी को रवाना
किया. देशभक्ति नारों के साथ आर्यभट्ट सभागार पहुंचे
तिरंगा यात्रा प्रभात फेरी में
सैकड़ों छात्र और शिक्षक हाथों में तिरंगा
लिये देशभक्ति गानों और नारों के साथ आर्यभट्ट सभागार
पहुंचे. इसमें शामिल
सैकड़ों छात्रों का नेतृत्व एनएसएस कोऑर्डिनेटर ब्रजेश कुमार, विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुकुंद चंद्र मेहता,
डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू , डिपुटी डायरेक्टर वोकेशनल डॉ. स्मृति सिंह, डॉ. पूनम निगम सहाय, नेहरू युवा केंद्र रांची के उपनिदेशक
सर्वेंद्र प्रताप सिंह व अन्य शामिल
हुए. इसे भी पढ़ें – डीएसपीएमयू">https://lagatar.in/meri-mati-mera-desh-program-celebrated-in-dspmu/">डीएसपीएमयू
में मनाया गया मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम [wpse_comments_template]
Leave a Comment