Ranchi : पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय महिला हॉकी प्रतियोगिता में रांची विश्वविद्यालय की टीम ने खिताब पर कब्जा जमा लिया है. ओडिशा के संबलपुर में शनिवार को रांची विवि और भुवनेश्वर के किट विवि के बीच खेला गया मैच बराबरी पर रहा. रांची विश्वविद्यालय की टीम लीग मैचों में अपने प्रदर्शन के आधार पर चैंपियन बन गई. रांची विवि ने लीग में खेले गए के अपने तीनों मैच में बेहतर प्रदर्शन किया. अपने पहले मैच में मेजबान संबलपुर को 2-0 से पराजित कर विजय अभियान की शुरुआत की. इसके बाद पूर्वांचल विश्वविद्यालय को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 5-3 गोल से पराजित कर अपना विजय अभियान को जारी रखा. इस तरह कुल पांच अंकों के साथ रांची विवि ने चैंपियनशिप पर अपना कब्जा जमाया.
इस जीत के साथ रांची विश्वविद्यालय की टीम अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय महिला हॉकी प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर गई है. यह प्रतियोगिता जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय दिल्ली में खेली जाएगी. रांची विश्वविद्यालय की इस जीत पर कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा, डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू, प्रोफेसर मुकुंद मेहता, प्रीतम कुमार, अजय प्रकाश, खेल कोऑर्डिनेटर डॉ राजेश गुप्ता, अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रशिक्षक शेखर बोस, जयकुमार सिंह, विजय वर्मा, राजेश सिंह, चंचल भट्टाचार्य, धीरज महतो, जेम्स बाला ने टीम के सभी खिलाड़ियों और प्रशिक्षक को बधाई दी है.
यह भी पढ़ें : खरगे ने पीएम से पूछा, किसको काटना है और किसको बांटना है
Leave a Reply