Search

रांची विश्वविद्यालय का बड़ा फैसला: जैक बोर्ड के छात्रों को राहत

Ranchi :  रांची विश्वविद्यालय ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) बोर्ड के छात्रों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि जब तक जैक बोर्ड का रिजल्ट(12वीं) जारी नहीं हो जाता, तब तक चांसलर पोर्टल बंद नहीं किया जाएगा.

इसके साथ ही, जैक बोर्ड के छात्रों के लिए स्पेशल एडमिशन ड्राइव चलाकर उनके नामांकन की प्रक्रिया को सुनिश्चित किया जाएगा. बताते चलें कि सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड की कक्षा 12वीं के परिणाम पहले ही घोषित हो चुके हैं.

नामांकन के लिए आवश्यक दस्तावेज़

छात्रों को सलाह दी गई है कि वे अपने सभी आवश्यक दस्तावेज पहले से तैयार रखें, ताकि चयन होने पर दाखिले में कोई बाधा न आए. नामांकन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन चांसलर पोर्टल के माध्यम से की जाएगी.

नामांकन प्रक्रिया की तिथियां

पहली मेरिट सूची: 23 जून 2025 को संबद्ध कॉलेजों की वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी की जाएगी.

दस्तावेज़ सत्यापन और नामांकन: 24 जून से 30 जून 2025 तक चयनित विद्यार्थियों को दस्तावेज़ सत्यापन और नामांकन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp