Hazaribagh : रांची यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ. अजीत कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को विनोबाभावे विश्वविद्यालय हजारीबाग का प्रभार ग्रहण किया. उन्होंने कहा कि यहां अनुशासन के साथ विभिन्न प्रकार की शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देंगे. विनोबाभावे विश्वविद्यालय के शैक्षणिक स्तर को ऊंचा करना उनकी प्राथमिकता होगी. प्रभारी कुलपति प्रोफेसर डॉ. अजीत कुमार सिन्हा ने उपस्थित पदाधिकारियों और कर्मियों से कहा कि वैश्विक महामारी कोविड के बाद अब तक नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप विश्वविद्यालय में शैक्षणिक व सह-पाठ्यक्रम की गतिविधियों को संचालित कर छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास करने का लक्ष्य सभी के सहयोग से प्राप्त करना है. साथ ही कहा कि विभावि अंतर्गत पांच जिलों के संबद्ध सभी महाविद्यालयों में विषयवार शिक्षक-छात्र के अनुपात को प्रावधान के मुताबिक करने के लिए मानव संसाधन विभाग एवं राजभवन की अनुमति से शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. साथ ही विश्वविद्यालय में व्याप्त शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की कमी को भी दूर करने का प्रयास किया जाएगा. वहीं एक सवाल के जवाब में वीसी ने बताया कि विश्वविद्यालय में शोध पर बल देकर इसे देश के अग्रणी विश्वविद्यालयों में शुमार करने का प्रयास किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : CM हेमंत व केजरीवाल PC : बोले हेमंत- सफल होगी केजरीवाल की मुहिम, केजरीवाल ने कहा – हेमंत मेरे भाई, देंगे समर्थन
विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति व विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के प्रावाधानों के मुताबिक कार्य संस्कृति में बदलाव कर बेहतर शैक्षणिक वातावरण तैयार कर देश के लिए एक शिक्षित, लक्ष्य केंद्रित व संकल्पित नई पीढ़ी तैयार की जाएगी. इससे पहले डॉ. सिन्हा ने संत विनोबा भावे की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उसके बाद कुलपति कक्ष पहुंचकर प्रभारी कुलपति के तौर पर अपना पदभार ग्रहण किया. प्रोफेसर डॉ. मुकुल नारायण देव की सेवा 31 मई को समाप्त हो जाने के बाद राज्यपाल सह कुलाधिपति की ओर से यह वैकल्पिक व्यवस्था की गई है.
मौके पर कुलसचिव डॉ. कौशलेन्द्र कुमार, वित्त सलाहकार सुनील कुमार सिंह, रूसा के निदेशक डॉ. चंद्रशेखर सिंह, पूर्व रजिस्ट्रार डॉ. वीरेंद्र कुमार गुप्ता, डॉ. केके गुप्ता, सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार, प्रो. विमल मिश्रा समेत कई विभागाध्यक्ष, शिक्षक गण व पदाधिकारियों ने बुके देकर प्रभारी कुलपति का स्वागत किया.
इसे भी पढ़ें : ग्राउंड रिपोर्ट : HMCH में बेड तक ऑक्सीजन सप्लाई बंद, देर रात तड़पने लगी महिला