Search

रांची : रातू में अज्ञात युवक का शव बरामद, सिर और पीठ पर गंभीर चोट के निशान

Ranchi : जिले के रातू थाना क्षेत्र में एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है. शव काठीटांड स्थित संगम रेस्टोरेंट के पास दुर्गा उरांव के घर से बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि शव नग्न अवस्था में मिला है. वहीं शव के सिर व पीठ पर गंभीर चोट के निशान भी पाये गये है. खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पायी है. स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. और आगे की कार्रवाई में जुट गयी. पढ़ें - राजू">https://lagatar.in/unknown-person-reached-aiims-icu-to-take-selfie-with-raju-srivastava-family-members-furious/">राजू

श्रीवास्तव के साथ सेल्फी लेने एम्स के आईसीयू में पहुंचा अनजान शख्स, परिवारवाले भड़के
इसे भी पढ़ें - सीएम">https://lagatar.in/stone-pelting-case-on-cm-nitishs-convoy-police-arrested-13-accused-identified-on-the-basis-of-cctv-footage/">सीएम

नीतीश के काफिले पर पथराव मामला : पुलिस ने 13 आरोपियों का किया गिरफ्तार, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई पहचान 

मानसिक रूप से विक्षिप्त था युवक

इस मामले में रातू थाना की पुलिस ने बताया कि जिस युवक शव बरामद हुआ है वो मानसिक रूप से विक्षिप्त था. वह इधर उधर घूमते रहता था. आशंका जतायी जा रही है कि वह घर की छत के ऊपर से गिर गया. जिस वजह से उसकी मौत हो गई. उसकी पहचान नहीं हो पाई है. युवक की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है. इसे भी पढ़ें - कुआं">https://lagatar.in/blackout-was-told-the-importance-of-well-and-hand-pump-from-dhanna-set-to-common-people-were-seen-wandering-for-water/">कुआं

और हैंडपंप की अहमियत बता गया ब्लैकआउट, पानी के लिए भटकते नजर आये धन्ना सेट से लेकर आम लोग

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp