Search

रांचीः झारखंड स्टेट बार काउंसिल की बैठक में हंगामा, शोर-शराबे में दब गए कई मुद्दे

Ranchi: झारखंड स्टेट बार काउंसिल JSBC एग्जीक्यूटिव कमिटी की बैठक काफी हंगामेदार रहा. बैठक में जिला एसोसिएशनों में लंबित चुनाव को जल्द कराने और लॉयर से अकेडमी के लिए फंड इकट्ठा करने समेत राज्य के वकीलों से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई. इस चर्चा के दौरान काउंसिल के सदस्यों के बीच कई बार गर्मागर्म बहस हुई. बैठक में बार काउंसिल के अध्यक्ष राजेंद्र कृष्णा और एग्जीक्यूटिव कमिटी के अध्यक्ष गोपेश्वर झा समेत अन्य पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे. बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा होनी थी लेकिन हल्ला हंगामे के बीच कुछ मुद्दे गौण हो गए. इसे भी पढ़ें- बॉम्बे">https://lagatar.in/bombay-high-court-extends-arnabs-relief-in-trp-molestation-case-till-march-5/26697/">बॉम्बे

हाईकोर्ट ने टीआरपी छेड़छाड़ मामले में अर्णब की राहत पांच मार्च तक बढ़ाई
जेएसबीसी एग्जीक्यूटिव कमिटी की बैठक में 18 जिला एसोसिएशन में होने वाले चुनाव कराने को लेकर सहमति बनी. इस दौरान पूर्व में हुए चुनाव में नियुक्त किये गए चुनाव पदाधिकारियों को बदलने की मांग की गई. हर जिला एसोसिएशन में होने वाले चुनाव के लिए 3 नाम मांगे गए हैं. अगली बैठक में काउंसिल भवन के निर्माण और उसमें होने वाले खर्च के लिए  राशि इकट्ठा करने पर भी गंभीर चिंतन मनन किया जाएगा. जिन जगहों पर एसोसिएशन का कार्यकाल खत्म होने वाला है वहां चुनाव की तैयारी करने को लेकर चर्चा हुई. एग्जीक्यूटिव कमिटि की बैठक में कई मुद्दों पर काउंसिल के सदस्यों के बीच विरोधाभास दिखा और एक दूसरे के ऊपर सदस्यों ने कई तरह के आरोप-प्रत्यारोप लगाए. इसके साथ ही अधिवक्ता हित के लिए होने वाली इस बैठक में सदस्य कई बार आपस में गर्मागर्म बहस करते दिखे. इसे भी पढ़ें- रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-6th-jpsc-hearing-completes-in-high-court-decision-reserved/26281/">रांचीः

6th JPSC: हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित
बता दें कि झारखंड में धनबाद बार एसोसिएशन पहला ऐसा जिला बना है यहां से जनरल बॉडी मीटिंग के बाद चुनाव पदाधिकारियों के नामों की सूची काउंसिल को सौंपी गई है. उम्मीद की जा रही है की धनबाद जिला बार एसोसिएशन समेत 18 जिलों में आने वाले 2 महीनों के अंदर चुनाव संपन्न कराया जाएगा. इसे भी देखें-    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp