Ranchi: रांची के बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (BAU) में असिस्टेंट कंट्रोलर के लिये 8 पदों पर वैकेंसी दी गयी है. इसकी सूचना यूनिवर्सिटी के सहायक एडमिनिस्ट्रेशन की तरफ से जारी किया गया है. बता दें कि वैकेंसी कॉन्ट्रैक्ट पर आधारित है. असिस्टेंट कंट्रोलर की नियुक्ति कॉन्ट्रैक्ट पर आधारीत होगी. पोस्ट डिटेल इस प्रकार है- -जेनरल कैटेगरी के लिये, 4 पोस्ट हैं. वहीं ST कैटेगरी के लिये 2 पोस्ट एंव SC और OBC के उम्मीद्वारों के लिये 1-1 पोस्ट निर्धारित किये गये हैं. - वैसे उम्मीद्वार जिनको पेंशन के मामले में एक्सपीरिएंस है उन्हें प्राथमिकता मिलेगी. -फाइनांस सेक्टर के किसी संस्थान में 10 साल का अनुभव होना अनिवार्य है. राज्य सरकार, केंद्र सरकार, लोक उपक्रम एवं विश्वविद्यालय से सेवानिवृत कर्मचारी, पदाधिकारी भी अप्लाई कर सकते हैं. आयु सीमा- 65 वर्ष से कम उम्र वाले कोई भी ग्रेजुएट इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकेंगें. देखें विडीयो- सेलेक्शन प्रक्रिया- वॉक इन इंटरव्यू 25 फरवरी को यूनिवर्सिटी में आयोजित किया जायेगा. -अभ्यर्थियों को अपने साथ बायोडाटा, दो पासपोर्ट साइज़ रंगीन फोटो, उम्र, अनुभव (Experience Certificate) प्रमाण-पत्र एवं साथ ही सभी प्रमाणपत्र के फोटो कॉपी सेल्फ अटेस्टेड कर लाना है. इसे भी पढ़ें- हजारीबाग:">https://lagatar.in/ranchi-various-organizations-will-demonstrate-at-the-chief-ministers-residence-on-february-23/26372/">हजारीबाग:
पूर्व विधायक मनोज यादव ने कार्यपालक अभियंता पर लगाये गंभीर आरोप
रांची: बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट कंट्रोलर पद की निकली है वैकेंसी, करें तैयारी

Leave a Comment