Search

रांचीः सोनाहातू के सतीघाट पर वन महोत्सव, सुदेश महतो ने किया उद्घाटन

Sonahatu (Ranchi): सोनाहातू के बारेंदा पंचायत क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थ स्थान सतीघाट पर वन महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम वन प्रमंडल खूंटी के द्वारा आयोजित हुआ. महोत्सव का उद्घाटन विधायक सुदेश महतो और डीएफओ कुलदीप मीणा ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर विधायक ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण आवश्यक है. पौधरोपण के साथ हमें उनका संरक्षण का जिम्मा भी लेनी होगी. सतीघाट को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए पौधारोपण आवश्यक था और इसे पेड़ का स्वरूप देना जिम्मेवारी है. इस स्थल पर 22 सौ पौधा लगाये जायेंगे. जल्द ही सतीघाट का कायाकल्प होगा. क्षेत्र में हाथियों का प्रकोप है. इससे निजात पाने के लिए वन विभाग के साथ मिलकर ठोस कदम उठाया जाएगा. इसे पढ़ें- गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-the-uprooting-of-hemant-soren-from-power-will-start-from-dumri-marandi/">गिरिडीह

: हेमंत सोरेन को सत्ता से उखाड़ने की शुरुआत डुमरी से होगी- मरांडी
[caption id="attachment_737370" align="alignnone" width="1280"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/2-58.jpg"

alt="" width="1280" height="576" /> वन महोत्सव के दौरान विधायक सुदेश महतो और डीएफओ कुलदीप मीणा[/caption] मौके पर डीएफओ कुलदीप मीणा ने कहा कि पौधा भी बच्चे की तरह होते हैं. उनकी अच्छी तरह देखभाल होने से ही पेड़ का रूप लेते हैं. हमें पौधा लगाकर पेड़ का रूप देना होगा. संकल्प के साथ पौधारोपण कार्यक्रम को सफल करना होगा. उपस्थित सभी लोगों को पौधारोपण का जिम्मा दिया गया और उनके देखभाल करने को कहा गया. कार्यक्रम में प्रमुख विक्टोरिया देवी,मुखिया सुभद्रा देवी,ग्राम प्रधान बेनीमाधव सिंह मुंडा, रेंजर अमरनाथ भगत,वन विभाग के सभी वन कर्मी,पूर्व जिप उपाध्यक्ष चितरंजन महतो, पूर्व जिप सदस्य वीणा मुंडा रमेश मुंडा, उपप्रमुख सविता देवी, संजय महतो, अनिता देवी, अशोक महतो, माधव सिंह मुंडा, सत्यनारायण महतो, बिश्वनाथ महतो, गौतम सिंह देव, नवल किशोर सिंह देव, सत्यनारायण सिंह मुंडा, बिरेंची पुरान, धर्मेंद्र महतो,लालजी पुरान, बसन्त कुमार महतो, दिलीप महतो, चन्द्रमोहन महतो, बिपिन महतो, तापस कर्मकार समेत कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-governor-provided-laptops-to-21-economically-weak-students/">रांचीः

आर्थिक रूप से कमजोर 21 विद्यार्थियों को राज्यपाल ने प्रदान किया लैपटॉप
[wpse_comments_template] 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp