Search

रांचीः 23 फरवरी को विभिन्न संगठन करेंगे मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन, सौंपेंगे ज्ञापन

Ranchi: झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोईया, संयोजिका, अध्यक्ष संघ ने अपनी मांगों को लेकर 23 फरवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करेगे. अपने मांग पत्र सौंपने के लिए प्रदर्शन के लिए रांची डीसी को पत्र लिखा है. इसके साथ ही उन्होंने डीसी को अपने पत्र में 26 फरवरी से उनकी मांगें पूरी होने तक झारखंड विधान सभा के सामने धरना और अनशन करने की भी सूचना दी. इसे भी पढ़ें- हजारीबाग">https://lagatar.in/three-lakh-looted-in-broad-daylight-in-hazaribagh-bike-riding-miscreants-carried-out-the-incident/26359/">हजारीबाग

में दिन दहाड़े तीन लाख की लूट, बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम

महिलाओं ने आर्थिक स्थिति का दिया हवाला

जानकारी देते हुए बताया गया कि राज्य के स्कूलों के रसोईया, संयोजिकाओं, अध्यक्षों की आर्थिक स्थिति बिल्कुल भी अच्छी नहीं है. इस आंदोलन में वैसे लोग शामिल हो रहे हैं जो रोजाना 42 रुपये पर काम करने वाले स्कूलों के रसोईया हैं. या 17 वर्षों से फ्री में काम कर रहीं संयोजिका और अध्यक्ष हैं. इस आंदोलन में शामिल होने के लिए कई लोगों ने अपने घर का चावल और अन्य जरुरी सामान बेच दिया है. सरकार के लिए यह काफी शर्म की बात होनी चाहिए. इसे भी देखें-

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp