Search

रांची: बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर सतर्कता, हिंदपीढ़ी में खुला स्वास्थ्य केंद्र

Ranchi: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार सतर्कता बरत रही है. राजधानी का डेढ़ लाख की आबादी वाला क्षेत्र हिंदीपीढ़ी के वार्ड नंबर 23 में शहरी स्वास्थ्य केन्द्र खोला गया है. उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता सदर अस्पताल के सीएमओ डॉ. विनोद कुमार ने की.

बुनियादी सुविधाओं के लिए तत्पर-महुआ माजी

इस मौके पर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्र का खुलना हिंदपीढ़ी वासियों के लिए वरदान है. सामाजिक संगठन सहयोग करें तो हर बुनियादी सुविधा बहाल करने के लिए वो हमेशा तत्पर रहेंगी. वहीं सदर अस्पताल के सीएमओ डॉ. विनोद कुमार ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में आवश्यक संसाधनों की कमी नहीं होने दी जाएगी. सामाजिक संगठन युवा एकता मंच के मो. इमरान हसन ने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना तो हो गया अब सभी को सकारात्मक सहयोग करने की जरूरत है. पिछले 2 साल के कोरोना काल में यहां के लोगों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ा. छोटी सी छोटी बीमारियों के लिए भी सदर अस्पताल और रिम्स जाना पड़ता है. अब थोड़ा बहुत बड़े अस्पतालों पर बोझ कम हो पाएगा. बरसात के दिनों में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी बीमारियां मोहल्ले में फैलती हैं. इसका उपचार यहां मुफ्त में किया जाएगा. बच्चों और महिलाओं के लिए दवाइयां भी उपलब्ध रहेगी. इसे भी पढ़ें-BREAKING">https://lagatar.in/breaking-mukhtar-abbas-naqvi-resigns-from-modi-cabinet/">BREAKING

: मुख्तार अब्बास नकवी ने मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया

युवा एकता मंच का अथक प्रयास

युवा एकता मंच के अध्यक्ष मो. राशिद जमील ने कहा कि युवा एकता मंच के अथक प्रयास से आज यह उपलब्धि हासिल हुई है. हिंदपीढ़ी के लिए बहुत बड़ा उपहार है. इस मौके पर हिंदपीढ़ी में करोड़ों रुपए की लागत से बने आदिवासी हॉस्टल में भी स्वास्थ्य केंद्र खोलने की भी मांग की गई. इस मौके पर मो. असलम, डॉ. सजदा खातून, मो. जावेद अख्तर, तौशिफ़ खान,  मो. वाहिद अंसारी(फियोना), अतीकुर्रहमान, शाहिद अख्तर, अब्दुल हसीब, असलम इब्राहिम, नौशाद अहमद, सदर अस्पताल की डॉं स्मृति कुमारी, कुलभूषण बाड़ा (सिटी मैनेजर), ओवैस अहमद (पब्लिक हेल्थ मैनेजर), चंदा कुमारी (स्टाफ़ नर्स), मंजूषा टोप्पो, पूनम शर्मा, तारा तिर्की (ए.एन.एम), मरकज़ी चौरासी पंचायत के सदर मो इस्लाम साहब, राइन पंचायत के सदर हाज़ी मो. फ़िरोज़, कम्युनिस्ट नेता नदीम खान, मो. इस्लाम, डॉ. तारीक हुसैन, मो. ताहिर, गुड्डू, सरताज आलम, अयूब राजा, लड्डन खान, मनव्वर उर्फ भुट्टो मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें-रांची:">https://lagatar.in/ranchi-chief-secretary-sukhdev-singh-is-saddened-by-the-death-of-his-daughter-the-leaders-of-jharkhand/">रांची:

मुख्य सचिव सुखदेव सिंह की बेटी के निधन से मर्माहत हैं झारखंड के नेता
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp