Ranchi : मोबाइल टावर से बैटरी चोरी कर भाग रहे चोरों का पिकअप वैन और दो बाइकों को ग्रामीणों ने आग के हवाले कर दिया. यह घटना जिले के ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के पतरातू गांव में मंगलवार की देर रात हुई है. जानकी के अनुसार, मोबाइल टावर बीएसएनएल का था.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बीएसएनएल के मोबाइल टावर से चोर बैटरी चोरी कर भाग रहे थे. ग्रामीणों ने देखा तो उनका पीछा करना शुरू किया. ग्रामीणों से बचने के लिए चोर पिकअप वैन और बाइक छोड़कर फरार हो गये. इसके बाद ग्रामीणों ने चोरों के तीनों वाहनों में आग लगा दी.
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की जांच में जुटी है.