Search

रांची हिंसा : हिंदपीढ़ी और डोरंडा इलाके के 8 आरोपियों का गैर जमानती वारंट जारी

  • लटकने लगी गिरफ्तारी की तलवार
Ranchi : पिछले वर्ष 10 जून को रांची में हुई हिंसा के केस से जुड़े आठ आरोपियों पर गिरफ्तारी की तलवार लटकने लगी है. पिछले दिनों रांची पुलिस ने इस केस के 40 आरोपियों को वारंट जारी करने का अनुरोध किया था. जिसे स्वीकार करते हुए रांची CJM (चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट) के कोर्ट ने आठ आरोपियों के खिलाफ नन बेलेबल वारंट जारी कर दिया है. पुलिस ने जिन आरोपियों का वारंट मांगा है, उनके खिलाफ केस ट्रू (सत्य) पाया गया है. कोर्ट में जिन आरोपियों को नन बेलेबल वारंट जारी किया है, उनके नाम मो नकीब, मो माजिद आलम, मो मुन्ना गद्दी, मो सद्दाम गद्दी, मो जमाल गद्दी, मो खालिद उमर, मो शदाब आलम और मो अजीम उर्फ अजीमूशान हैं. जिन आरोपियों को वारंट जारी हुआ है, वे सभी हिंदपीढ़ी और डोरंडा इलाके के रहनेवाले हैं.
इसे भी पढ़ें – ">https://lagatar.in/world-bank-president-ajay-banga-on-india-visit-said-india-has-come-forward-even-in-the-era-of-slowdown-in-the-global-economy/">

  विश्व बैंक अध्यक्ष अजय बंगा भारत यात्रा पर, कहा, वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुस्ती के दौर में भी आगे निकला भारत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp