कंपनी PIL : झारखंड हाईकोर्ट 23 जून को करेगा सुनवाई, जानिए आज अदालत में क्या हुआ इसे भी पढ़ें - फंस">https://lagatar.in/elon-musk-is-trapped-crypto-investor-sued-20-lakh-crore-accused-of-misusing-pyramid-scheme/">फंस
गये एलन मस्क! क्रिप्टो निवेशक ने किया 20 लाख करोड़ का मुकदमा, पिरामिड स्कीम का गलत इस्तेमाल करने का आरोप
जल्द सुनवाई का किया था आग्रह
बता दें कि हिंसा के बाद झारखंड हाईकोर्ट में PIL दाखिल करने वाले पंकज यादव ( Pankaj Yadav) के अधिवक्ता राजीव कुमार (Rajeev Kumar ) ने इस मामले की जल्द सुनवाई के लिए अदालत से आग्रह किया था. जिसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए शुक्रवार को जनहित याचिका पर सुनवाई की तिथि मुकर्रर की है. इसे भी पढ़ें - शेल">https://lagatar.in/shell-company-case-supreme-court-will-hear-on-july-11-no-stay-on-high-courts-order-at-present/">शेलकंपनी मामला : सुप्रीम कोर्ट में 11 जुलाई को होगी सुनवाई,हाईकोर्ट के आदेश पर फिलहाल रोक नहीं
भीड़ ने कई मंदिरों को निशाना भी बनाया
इससे पहले सामाजिक कार्यकर्ता और RTI एक्टिविस्ट पंकज यादव ने झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की है. अपनी याचिका के माध्यम से कहा है कि उपद्रवियों ने जमकर हिंसा की, नारेबाजी और पथराव करते हुए सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने की साजिश की. भीड़ के द्वारा की गई हिंसा के दौरान शहर के कई मंदिरों को निशाना भी बनाया गया. भीड़ की शक्ल में हिंसा कर रहे उपद्रवियों को रोकने की पुलिस ने कोशिश की तो भीड़ के द्वारा पुलिस पर भी गोली चलायी गयी. जिसके बाद पुलिस ने भी गोली चलायी. प्रार्थी के मुताबिक़ सुनियोजित तरीके से हिंसा फैलाई गयी थी इसलिए इस पूरे मामले की जांच एनआईए से होनी चाहिए. इसे भी पढ़ें - खाने">https://lagatar.in/cooking-oil-became-cheaper-many-companies-including-ruchi-soya-reduced-mrp-by-rs-20/">खानेका तेल हुआ सस्ता, रुचि सोया समेत कई कंपनियों ने 20 रुपये घटायी MRP [wpse_comments_template]

Leave a Comment