Search

रांची हिंसा : पुलिस ने 1075 पत्थर, 39 फायर की गई बुलेट व 110 जोड़ी चप्पल-जूते बरामद कर कोर्ट में दी जब्ती सूची

Vinit Upadhyay Ranchi : 10 जून को जुमे की नमाज के बाद रांची में हुई हिंसा के मामले में रांची पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस द्वारा किये जा रहे जांच के क्रम में रोजाना नये नये खुलासे हो रहे हैं. वहीं पुलिस की कार्रवाई की जानकारी कोर्ट को भी दी जा रही है. इस घटना के बाद अलग-अलग थानों में दर्ज हुई प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने कोर्ट में उन समानों की सूची जमा की है जो घटना के बाद पुलिस ने साक्षी के रूप में इकट्ठा किये हैं. अपनी इस खबर में हम आपको बता रहे हैं कि पुलिस ने किस-किस स्थान से क्या-क्या चीजें बरामद की हैं. पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/ranchi-after-11-days-shops-open-in-the-daily-market-know-what-the-shopkeepers-said/">रांची

: 11 दिन बाद डेली मार्केट में खुली दुकानें, जानें दुकानदारों ने क्या कहा
इसे भी पढ़ें - खूंटी">https://lagatar.in/grand-yoga-festival-organized-in-khunti-union-tribal-minister-arjun-munda-attended/">खूंटी

में भव्य योग महोत्सव का आयोजन, केंद्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा हुए शामिल
मेन रोड महावीर मंदिर लाल पत्थर - 400 से 500 बांस बल्ली और डंडा - 50 से 60 लोहे की सीढ़ी - 2 लोहे का पाइप - 6 कांच के टुकड़े मंदिर के ऊपरी तल्ले से चप्पल – 20 जोड़े मंदिर के आसपास 5.56 MM की गोली का 6 खोखा 7.62MM की गोली का 3 खोखा 9MM की गोली का 2 खोखा टैक्सी स्टैंड जूता चप्पल - 90 जोड़ी पत्थर - 575पीस ग्रेनाइट पत्थर का टुकड़ा - 50पीस एक बोरे में रखा हुआ पत्थर बांस का डंडा - 15 हरा कपड़ा का झंडा - 4 काला कपड़ा का झंडा - 5 पुलिस ने टैक्सी स्टैंड और डेली मार्केट थाना के बीच से क़रीब 28 फ़ायर की हुई गोलियां भी बरामद की हैं. जिन्हें ज़ब्ती सूची में शामिल कर कोर्ट को सूचना दी गई है. इसे भी पढ़ें - धनबाद-रांची">https://lagatar.in/13-trains-started-operating-including-dhanbad-ranchi-intercity-express-alleppey/">धनबाद-रांची

इंटरसिटी एक्सप्रेस, एलेप्पी सहित 13 ट्रेनों का परिचालन शुरू [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp