रांचीः सफेद दाग छुआछूत की बीमारी नहीं- डॉ सरोज राय

Sourav Shukla Ranchi: सफेद दाग छुआछूत की बीमारी नही है, और न ही इससे किसी को कोई कुष्ठ रोग होता है. अगर मरीज जल्दी डॉक्टर के पास पहुंचता है, तो इसका पूरी तरह से उपचार हो सकता है. सफेद दाग के प्रति इसी भ्रांति को दूर करने के लिए प्रति वर्ष 25 जून को विश्व विटिलिगी दिवस मनाया जाता है. डॉ. सरोज राय ने बताया कि पूरी दुनिया में दो प्रतिशत और भारत में तीन से पांच प्रतिशत लोग इस बीमारी से ग्रसित हैं. 10 वर्ष के बच्चों से लेकर 30 साल तक के लोगो में ये रोग ज्यादा पाया जाता है. यह शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है. डॉ. सरोज राय ने कहा कि रोग को छिपाएं नहीं, बल्कि जल्द से जल्द चिकित्सक को दिखाएं.
Leave a Comment