Search

रांची: सेवा सदन अस्पताल की गली में जहां-तहां शौच करते हैं लोग, बदबू से परेशानी

Ranchi: शहर के व्यस्त इलाकों में शामिल सेवा सदन अस्पताल परिसर के ठीक पीछे स्थित संकरी गली इन दिनों बदहाल स्थिति में पहुंच गई है. यह गली अब आम लोगों के लिए एक अस्थायी शौचालय बन चुकी है. यहां रोजाना सैकड़ों लोग खुले में शौच करते हैं, जिससे न केवल अस्पताल परिसर की सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है, बल्कि क्षेत्रवासियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

नाली में जमा हो रहा अस्पताल का कचरा

इस गली के नीचे से एक नाली गुजरती है, जो अब पूरी तरह से जाम हो चुकी है. इसमें अस्पताल से निकलने वाला मेडिकल कचरा जैसे कॉटन, दवाइयों की बोतलें, प्लास्टिक और अन्य अपशिष्ट फेंके जा रहे हैं. इस वजह से नाली का पानी बाहर निकलकर गली में फैल रहा है, जिससे दुर्गंध और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह गली अब संक्रमण और बीमारियों का केंद्र बनती जा रही है.

शौचालय के लिए पैसे नहीं, मजबूरी में खुले में शौच

सेवा सदन अस्पताल में इलाज के लिए दूर-दराज से गरीब और असहाय लोग आते हैं. परिसर में स्थित नगर निगम का शौचालय सशुल्क है, जिसकी वजह से कई लोग उसका उपयोग नहीं कर पाते. मजबूरन वे इस गली में या आसपास की खाली जगहों पर शौच करते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या वर्षों से बनी हुई है, लेकिन प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन ने कभी गंभीरता से इस पर ध्यान नहीं दिया. स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि अस्पतालों के आस-पास स्वच्छता बनाए रखना बेहद आवश्यक है. अगर अस्पताल परिसर ही गंदगी से भरा होगा, तो इलाज का कोई लाभ नहीं होगा. ऐसे में सरकार और प्रशासन को चाहिए कि इस समस्या का स्थायी समाधान निकाले.

स्थानीय जनता की मांग - मुफ्त शौचालय और नियमित सफाई

लोगों ने मांग की है कि -इस गली और नाली की तत्काल सफाई कराई जाए. -मेडिकल कचरे के निष्पादन के लिए कड़ी निगरानी रखी जाए. -अस्पताल के पास मुफ्त सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था हो. -क्षेत्र में सफाईकर्मियों की संख्या बढ़ाई जाए और निगरानी के लिए कैमरे लगाए जाएं.

प्रशासन कब जागेगा?

सवाल यह है कि जब सरकार स्वच्छ भारत अभियान जैसे कार्यक्रमों पर करोड़ों खर्च कर रही है, तब अस्पताल जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में ऐसी लापरवाही क्यों? क्या प्रशासन किसी बड़ी बीमारी के फैलने का इंतजार कर रहा है? इसे भी पढ़ें – टीएमसी">https://lagatar.in/tmc-mp-kalyan-banerjee-and-kirti-azad-clashed-bjp-shared-whatsapp-chat-mention-of-versatile-international-lady/">टीएमसी

सांसद कल्याण बनर्जी और कीर्ति आजाद भिड़े, भाजपा ने शेयर किया व्हाट्सएप चैट, वर्सेटाइल इंटरनेशनल लेडी का जिक्र
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp