Search

राममय हुई रांची, पुष्पवर्षा व सेवा शिविरों के साथ ऐतिहासिक शोभायात्रा संपन्न

Ranchi: श्रीरामनवमी के अवसर पर रांची रामभक्ति से सराबोर हो गया, जब हजारों रामभक्तों ने श्रीराम के जयघोषों के साथ नगर भ्रमण किया. श्री महावीर मंडल केंद्रीय समिति रांची के नेतृत्व में निकली इस भव्य शोभायात्रा ने ऐतिहासिक आयाम स्थापित किए. दोपहर 2 बजे प्रारंभ हुई मुख्य शोभायात्रा ने रातू रोड, महावीर चौक, शहीद चौक, मेन रोड होते हुए तपोवन मंदिर तक अपनी अनूठी एकता बिखेरी. बजरंगबली के ध्वज, पारंपरिक हथियार, ढोल-नगाड़ों की गूंज और अद्भुत झांकियों ने पूरे मार्ग को राममय कर दिया.

20 लाख से अधिक श्रद्धालु बने गवाह

लगभग 20 लाख रामभक्तों की उपस्थिति से इस शोभायात्रा ने रांची को भक्ति, आस्था और उत्सव से सराबोर कर दिया. शोभायात्रा के सफल संचालन के लिए 20 टोलियों का गठन किया गया और लगभग 1500 स्वयंसेवकों को जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

1000 से अधिक सेवा शिविरों की सहभागिता

शोभायात्रा मार्ग पर 1000 से अधिक सामाजिक, धार्मिक और व्यापारिक संस्थाओं द्वारा सेवा शिविर लगाए गए. श्रद्धालुओं को प्रसाद, चना, बुंदिया, शुद्ध जल, शरबत, टॉफी, फ्रूटी, फल समेत अन्य सामग्री वितरित की गई, जिससे रामभक्ति में सेवा की मिसाल पेश की गई.

प्रशासन और समाज का मिला भरपूर सहयोग

श्री महावीर मंडल के अध्यक्ष जय सिंह यादव, मंत्री सुभाष साहू और कोषाध्यक्ष प्रमोद सारस्वत ने शोभायात्रा की ऐतिहासिक सफलता के लिए रामभक्तों, प्रशासन और सभी सहयोगियों का आभार प्रकट किया. उन्होंने उपायुक्त, सीनियर एसपी, सिटी एसपी, ट्रैफिक एसपी, सदर एसडीओ, थाना प्रभारियों और प्रशासन के सभी अधिकारियों के योगदान की सराहना की. इस शोभायात्रा में श्री महावीर मंडल के अध्यक्ष जय सिंह यादव, उपाध्यक्ष पवन गुप्ता, मंत्री सुभाष साहू, सह मंत्री उदय रविदास, बलिराम प्रसाद, संतोष गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रमोद सारस्वत, प्रचार मंत्री सुनील वर्मा, अशोक यादव, कमलेश यादव, सागर वर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp