Search

रांचीः पंचशील नगर में फिर घुसा पानी, सरकारी दावे फेल, लोग परेशान

पंडरा के पंचशील नगर में सड़क पर पानी भर गया है, बारिश का पानी घरों में घुस गया है.
  • पानी की निकासी नहीं होने से सड़क पर घुटने पर पानी भरा.
  • प्रशासनिक अधिकारियों ने 15 दिन पहले किया था दौरा.

Basant Munda

Ranchi : राजधानी रांची के पंडरा स्थित एनएच-75 किनारे बसा पंचशील नगर एक बार फिर बारिश के तेज बहाव से जूझ रहा है. सड़क का पानी घरों में आ गया है और इलाके में बाढ़ के हालात हैं. मुहल्ले के लोगों को हर साल मॉनसून में इस स्थिति से गुजरना पड़ता है. घरों में पानी घुस चुका है, लोग घुटनों तक पानी में जीने को मजबूर हैं.

 

एनएच-75 पर पानी का बहाव काफी तेज है. स्कूटी, बाइक, ऑटो और कार सवार अपनी जान  को खतरे में डाल कर सड़क से गुजर रहे हैं. स्कूटी के साइलेंसर तक पानी में डुब जा रहा है. जिस कारण दोपहिया वाहन बीच बहाव में ही बंद हो जाता  हैं. जिससे वाहन रुक जा रहे हैं और लोग फंस रहे हैं.

 

Uploaded Image

 

करीब 15 दिन पहले ही जिला प्रशासन औऱ हेहल अंचल के अधिकारियों ने क्षेत्र का निरीक्षण किया था. नक्शा-नापी हुई थी. ताकि बारिश में जल जमाव ना हो. लेकिन पिछले 12 घंटे से हो रही बारिश ने सारी तैयारियों पर पानी फेर दिया है. नाला-निर्माण और जल निकासी की व्यवस्था फेल साबित हुई.

 

वाहनों की कतारें और दहशत

 

जलस्तर बढ़ने के कारण सड़क पर वाहन रेंग-रेंगकर चल रहे हैं. वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं. इससे कई लोग दहशत में हैं. लेकिन मजबूरी है, सड़क से गुजरना तो है हीं. कई स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को पानी में चलते वक्त गिरते भी देखा गया.

 

नाराज हैं स्थानीय लोग

 

स्थानीय लोगो का कहना है कि हर साल बारिश में इसी तरह पानी जमा हो जाता है. पानी घरों में घुसता है और प्रशासन केवल सर्वे और वादों तक सीमित रह जाता है. अब लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द स्थायी समाधान नहीं हुआ, तो वे सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे.

Follow us on WhatsApp