alt="" width="1200" height="1600" />
नगर आयुक्त से मिल कर जांच भी करवायी गयी थी- वार्ड पार्षद
वार्ड 49 की पार्षद जमीला खातून ने बताया कि पुल की स्थित बहुत ही खराब हो गई है. कई बार आसपास के लोगों ने इसकी शिकायत भी की है. पिछले एक महीने से बरसात को देखते हुए जेसीबी लगा कर पुल के आसपास सफाई करवायी जा रही है. पुल की स्थित को लेकर नगर आयुक्त से मिल कर जांच भी करवायी गयी थी. जिसमें यह पाया गया था कि पुल जर्जर हो चुका है. पुल को ध्वस्त कर नए पुल के निर्माण की जरूरत है. रांची नगर निगम को इस पुल पर ध्यान देने की जरूरत है, ताकि कोई अप्रिय घटना घटने से रोका जा सके.alt="" width="1200" height="1600" /> इसे भी पढ़ें- चरमराई">https://lagatar.in/chamrai-rajdhanis-electricity-system-situation-like-black-out/">चरमराई
राजधानी की बिजली व्यवस्था, ब्लैकआउट जैसे हालात [wpse_comments_template]

Leave a Comment