Ranchi: सरला बिरला विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ लॉ एंड लीगल स्टडीज के द्वारा "द बेनिफिट्स, चैलेंजेज एंड अपॉर्चुनिटी ऑफ ए कोऑपरेटिव ऐंड इंटरनेशनल लॉ डिग्री" शिक्षक पर विभिन्न आयोजन किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि यूरोपियन लॉ स्कूल, मास्त्रिचट यूनिवर्सिटी, नीदरलैंड के प्रोफेसर सहाय दास गुरु ने व्याख्यान दिया. उक्त वेबीनार में विश्वविद्यालय के फैकेल्टी ऑफ लॉ एंड लीगल स्टडीज के सभी प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं शामिल रहे. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर गोपाल पाठक के द्वारा डिपार्मेंट ऑफ लॉ एंड लीगल स्टडीज के द्वारा वेबीनार का आयोजन पर हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी गई.
इसे पढ़ें- मुरी">https://lagatar.in/six-people-have-died-so-far-due-to-the-collapse-of-the-well-in-muri-the-families-of-the-victims-got-five-lakh-co/">मुरी
में कुआं धंसने से अबतक छह लोगों की मौत, मृतकों के परिजनों को मिले पांच-पांच लाख मुआवजा- सुदेश [caption id="attachment_733806" align="alignnone" width="1024"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/SBU-1.jpg"
alt="" width="1024" height="637" />
तस्वीर- वेबीनार में उपस्थित शिक्षाविद और विद्यार्थी[/caption] संचालन वाणिज्य और प्रबंधन विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ आरोही आनंद के द्वारा की गई. मुख्य अतिथि का परिचय एवं वेलकम ऐड्रेस विधि विभाग की सहायक प्राध्यापिका कोमल कुमार गुप्ता ने दिया. वोट ऑफ थैंक्स की औपचारिकता विधि विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ रश्मि सहाय द्वारा पूरी की गई. कार्यक्रम के आयोजन में डीएसडब्ल्यू डॉ अशोक कुमार अस्थाना, डॉ नीतू सिंघी, डॉ आर के सिंह, डॉ राजीव रंजन एवं दिलीप महतो आदि की सराहनीय भूमिका रही.
इसे भी पढ़ें- शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-18-aug-2023-jharkhand-news-updates/">शाम
की न्यूज डायरी।।18 AUG।।आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर हमला।।आदिवासियों पर हो रहा अत्याचार-हेमंत।।झारखंड में बर्ड फ्लू की दस्तक।।बिहारःपत्रकार की गोली मारकर हत्या।।चंद्रमा की सतह पर गड्ढे ही गड्ढे-इसरो।।समेत कई अहम खबरें।। इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर विजय कुमार सिंह, डिप्टी रजिस्ट्रार प्रो अमित गुप्ता, कार्मिक एवं प्रशासनिक प्रबंधक अजय कुमार, प्रवीण कुमार, डॉ पूजा प्रेरणा, ओएसडी अनुभव अंकित आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]