Search

रांची: प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने कराई जमीन कारोबारी की हत्या, तीन गिरफ्तार

Ranchi: कांके थाना के सर्वोदयनगर रोड नं0-08 बीते 19 मई की सुबह जमीन कारोबारी रामेश्वरम की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर गठित पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए इस मामले का खुलासा कर लिया. इस मामले में पुलिस ने शाहिद अंसारी, तनु लकड़ा और सतीश बैठा को गिरफ्तार किया.

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि जमीन कारोबारी रमेश उरांव की पत्नी तनु लकड़ा का रमेश उरांव के पार्टनर शाहिद के साथ अवैध संबंध था. जिस वजह से रमेश उरांव हमेशा इसका विरोध किया करता था.

जिसे लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था. इसी से गुस्से में आकर तनु लकड़ा ने प्रेमी शाहिद अंसारी के साथ मिलकर अपने पति के हत्या की योजना बनायी. घटना की रात कारोबारी सपरिवार अपने बच्चों के मुडंन कार्यक्रम और रात्रि भोज में सर्वोदयनगर में शामिल होने गये.

इस दौरान शाहिद अंसारी रात्रिभोज कार्यक्रम में शामिल रमेश के पल-पल का खबर अपने मित्र सतीश बैठा के माध्यम से ले रहा था. साथ ही शाहिद अंसारी कारोबारी की पत्नी से भी लगातार फोन से  संपर्क में था.

कारोबारी रमेश उरांव के कमरे की चाभी उनकी पत्नी ने शाहिद अंसारी को उपलब्ध करायी और षडयंत्रपूर्वक रमेश उरांव और उसके परिजन के घर पहुंचने तक उनके कमरे में इंतजार करता 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp