Ranchi : दुर्गा पूजा को देखते हुए रांची नगर निगम की बिजली शाखा पूरी तरह एक्टिव मोड में है. मेयर कमिश्नर के निर्देश पर टीम लगातार पूजा पंडाल समितियों से संपर्क कर रही है और अलग-अलग इलाकों का दौरा करके बिजली व्यवस्था चेक कर रही है.
सहायक प्रशासक की अगुवाई में 28 टीमें बनाई गयी हैं, जो पूरे शहर में सड़क-बत्तियों को दुरुस्त कर रही हैं. मकसद है कि त्योहार के दौरान सभी इलाके रोशन रहें और कोई दुर्घटना न हो.
बिजली शाखा शहर के अंधेरे (ब्लैक स्पॉट) इलाकों को भी चिह्नित कर वहां अतिरिक्त लाइटिंग की व्यवस्था कर रही है, ताकि श्रद्धालुओं और लोगों को कोई परेशानी न हो. निगम का कंट्रोल रूम भी 24 घंटे एक्टिव है. वहां सड़क-बत्तियों से जुड़ी शिकायतों का तुरंत समाधान किया जा रहा है.
इस पूरे काम की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. अगर किसी पूजा समिति या आम नागरिक को रोशनी से जुड़ी कोई दिक्कत होती है, तो वे निगम के टोल-फ्री नंबर 1800-570-1235 पर संपर्क कर सकते हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment