Ranchi: झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा की संचालन समिति की बैठक केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु की अध्यक्षता में हुई. बैठक केंद्रीय समिति के गठन, विधानसभा चुनाव पर रणनीति एवं वैश्य समाज पर बढ़े हमले, को लेकर हुई. मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई और तय किया गया कि 30 नवंबर को रांची में केंद्रीय समिति की घोषणा होगी. इसके पूर्व 20 नवंबर तक सभी को सदस्यता ग्रहण कर लेना है. विधानसभा चुनाव पर चर्चा करते हुए कहा गया कि सभी उम्मीदवारों व राजनीतिक दलों को वैश्य समाज के वोट का महत्व को समझना होगा.
40 फीसदी आबादी वाले वैश्य समाज को झूठा आश्वासन दे कर ठगने वाले को विधानसभा नहीं जाने दिया जायेगा. वैश्य समाज के मतदाताओं को उम्मीदवारों के साथ साथ अपने भविष्य को भी देख कर मतदान करना चाहिए. सर्वसम्मति से तय किया गया कि वैश्य समाज की हितों एवं मुद्दों पर बात करने वाले उम्मीदवार को समर्थन दिया जायेगा. इस बार केंद्रीय में 75 पदधारी बनाए जायेंगे, जबकि जिला अध्यक्ष, महासचिव व आजीवन सदस्य केंद्रीय समिति के स्थाई आमंत्रित सदस्य होंगे. मौके पर बड़ी संख्या में वैश्य समाज के लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – झांसी हादसा : अखिलेश, मायावती ने साधा यूपी सरकार पर निशाना, दोषियों को सजा देने की मांग
[wpse_comments_template]