Search

रांची : नगड़ी में जमीन विवाद में महिला की गला दबाकर हत्या

Ranchi : नगड़ी थाना क्षेत्र के हल्हू गांव में जमीन विवाद में महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई है. जहां मंगलवार को जमीन विवाद में सीता देवी नाम की एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है. इसे भी पढ़ें - कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-the-poor-have-no-faith-in-the-temporary-shelter-of-the-city-council-they-are-spending-cold-nights-sleeping-on-the-pavement/">कोडरमा

: नगर परिषद के अस्थाई रैन बसेरे में नहीं है गरीबों को विश्वास, फुटपाथ पर सो कर गुजार रहे ठंडी राते

 क्या है मामला

महिला के परिजनों का आरोप है कि सीता देवी की जमीन को कुछ लोग जबरन कब्जा करना चाह रहे थे, लेकिन सीता देवी जमीन नहीं दे रही थी. जिसकी वजह से सीता देवी की हत्या कर दी गई है. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. इसे भी पढ़ें - पूर्व">https://lagatar.in/former-sho-lalji-yadav-suicide-case-villagers-blocked-nh-98-shouting-slogans-against-sp/">पूर्व

थाना प्रभारी लालजी यादव आत्महत्या मामला : ग्रामीणों ने NH- 98 को किया जाम, SP के खिलाफ कर रहे नारेबाजी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp