Ranchi : जंगल से एक महिला का शव बरामद हुआ है. यह मामला जिला के पिठोरिया थाना क्षेत्र के ओखरगड़ा जंगल की है. जहां गुरुवार की दोपहर एक महिला का शव बरामद हुआ. स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. महिला की पहचान हो गई है, वह पिठोरिया थाना क्षेत्र की रहने वाली है. इस मामले को लेकर महिला के पुत्र ने एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथिमिकी दर्ज कराने के लिए थाना में आवेदन दिया है. महिला के पुत्र ने दुष्कर्म कर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई हैं.
इसे भी पढ़ें – पुरानी रांची गोलीकांड : आदिवासी संगठनों ने कोतवाली थाना घेरा, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
[wpse_comments_template]