Search

रांची महिला फुटबॉल लीग: JSSPS, ब्लू पैंथर व लिटिल एंजल गोवा रेड की टीम जीती

Ranchi : छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) की ओर से आयोजित प्रथम स्व.अमिताभ चौधरी रांची महिला फुटबॉल लीग में जेएसएसपीएस, ब्लू पैंथर व लिटिल एंजल गोवा की टीम ने अपने-अपने मुकाबले जीते. पहले मुकाबले में जेएसएसपीएस की टीम ने कड़े संघर्ष के बाद आशा एफसी भुसूर को 1-0 से पराजित किया. चौथे मिनट में एकमात्र गोल संगीता कुमारी ने किया. प्रैक्टिस ग्राउंड में खेले गए दूसरे मुकाबले में ब्लू पैंथर ने रांची रेकर्स कांके को 2-0 से हराया. इस मुकाबले में 8वें मिनट में काजल कुमारी व 59वें मिनट में रेखा कुमारी ने गोल दागा. वहीं दिन के तीसरे मुकाबले में लिटिल एंजल गोवा रेड ने सुरूड एफसी को 3-0 से पराजित किया. लिटिल एंजल की ओर से 40वें व 55वें मिनट में लक्ष्मी व 11वें मिनट में रिता ने गोल किया. इसे भी पढ़ें - दिल्ली">https://lagatar.in/kejriwal-reached-the-supreme-court-against-the-stay-of-delhi-high-court-hc-has-put-a-stay-on-the-bail/">दिल्ली

हाईकोर्ट के स्टे के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे केजरीवाल, HC ने जमानत पर लगाई है रोक…

आज (24.6.24) के मुकाबले

प्रैक्टिस ग्राउंड : चरडी कांके बनाम नगड़ी (2.30 बजे से), जोरार नामकुम बनाम युवा क्लब 3.30 बजे से स्टेडियम ग्राउंड : सिल्ली बनाम तरुण घोष (2.30 बजे से), रांची रेकर्स कांके बनाम सशक्त (3.30 बजे से) इसे भी पढ़ें - CM">https://lagatar.in/cm-champai-could-not-get-lead-in-his-assembly-had-i-been-there-i-would-have-resigned-himanta-biswa/">CM

चंपाई अपने विधानसभा में नहीं दिला सके लीड, मैं होता तो दे देता इस्तीफाः हिमंत बिस्व 
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp