Shubham Kishore
Ranchi : तमाम अड़चनों के बाद करीब साढ़े छह साल बाद रांची का इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम का काम पूरा हो गया है. रांची के जिला विकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव ने बताया कि कांट्रैक्टर को भुगतान करने की प्रक्रिया चल रही है. करीब एक महीने में स्टेडियम खेल विभाग को हैंडओवर कर दिया जाएगा. इसके साथ स्टेडियम परिसर में लगभग 40 लाख की लागत से पेवर ब्लाक लगाने का भी काम चल रहा है. स्टेडियम में 3 बैडमिंटन कोर्ट है. इसके अलावा बैठने के लिए दर्शक स्टैंड बनाया गया है. इसके अलावा स्टेडियम के अंदर जिम भी लगाया गया है.
2017 में हुआ था शिलान्यास
रांची के मोरहाबादी स्थित मंदिर मैदान में बना इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम का शिलान्यास 2017 में हुआ था. तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास और खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी ने 12 नवंबर 2017 को इसका शिलान्यास किया था. करीब 5 करोड़ की लागत से इसके भवन और 3 बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण होना था. 2022 में काम लगभग पूरा हो गया था, लेकिन कांट्रैक्टर द्वारा फॉल्स सिलिंग लगाने के कारण कॉर्क टच होने की संभावना जताई गई. फिर फॉल्स सिलिंग को हटाने का काम चलने लगा और स्टेडियम हैंडओवर नहीं हो सका. इसके बाद स्टेडियम के वुडन फ्लोर में खामी पाई गई. जिसके बाद बहुत से पत्राचार हुए और वुडन फ्लोर को हटा दिया गया.
इसे भी पढ़ें-कोल्हान विवि के घंटी आधारित शिक्षकों का दोबारा बनेगा पैनल,अक्टूबर तक शिक्षकों की होगी नियुक्ति
[wpse_comments_template]