Search

रांची: सरहुल को लेकर सिरमटोली फ्लाईओवर का रैंप हटाने के काम हुआ तेज

Ranchi: सरहुल को लेकर सिरमटोली फ्लाईओवर का रैंप हटाने के काम जिला प्रशासन के द्वारा तेज गति से किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि सरहुल से पहले निर्माणाधीन डोरंडा-सिरमटोली फ्लाईओवर के रैंप को हटाने का काम शुरू हो गया है. फ्लाईओवर निर्माण में लगी कंपनी एलएंडटी के कई मजदूर रैंप को हटा रहे हैं, ताकि सरहुल से पहले धार्मिक महत्व के सिरमटोली सरना स्थल के मुख्य द्वार के सामने चौड़ी सड़क उपलब्ध हो सके. इसी को लेकर आदिवासी संगठनों ने मानव श्रृंखला और रांची बंद भी किया था. फिलहाल सरहुल से पहले सरना स्थल के मुख्य द्वार तक रैंप हटाने का काम शुरू कर दिया गया है. इसे भी पढ़ें –  इंडियन">https://lagatar.in/indian-express-100-powerful-indians-pm-modi-number-one-rahul-at-ninth-place-hemant-soren-at-40/">इंडियन

एक्सप्रेस के 100 पावरफुल भारतीय, पीएम मोदी नंबर वन, राहुल नवें स्थान पर, 40 पर हेमंत सोरेन

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp