Search

रांची: CCL मुख्यालय में बिजली सुरक्षा पर कार्यशाला

Ranchi: सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के मुख्यालय में बुधवार को बिजली से जुड़ी सुरक्षा, शटडाउन प्रक्रिया और LOTO (लॉकआउट/टैगआउट) प्रणाली पर एकदिवसीय कार्यशाला हुई. कार्यक्रम की शुरुआत सीसीएल के निदेशक (तकनीकी/संचालन) चंद्रशेखर तिवारी ने की. उन्होंने बताया कि खनन क्षेत्रों में सुरक्षित तरीके से काम करने के लिए बिजली सुरक्षा और LOTO सिस्टम बहुत जरूरी है. इस मौके पर खान सुरक्षा महानिदेशालय (DGMS) के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. उन्होंने अपने अनुभव साझा किए और बताया कि कैसे बिजली सुरक्षा, NGR सिस्टम, आग बुझाने की तकनीक और LOTO प्रणाली को सही तरीके से लागू किया जा सकता है. इस कार्यशाला में सीसीएल के अलग-अलग क्षेत्रों से आए 50 से ज्यादा अभियंताओं और सुरक्षा अधिकारियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में सीसीएल के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें- ICSE">https://lagatar.in/icse-2025-10th-12th-board-results-released-girls-outperform-boys/">ICSE

2025 : 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने मारी बाजी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp