Search

रांची : 6 जुलाई को हाउस होल्ड कनेक्शन पर वर्कशॉप

Ranchi : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा 6 जुलाई को घरेलू नल-जल कनेक्शन की गुणवत्ता और जल संयोजन को गति देने के लिए एक वर्कशॉप का आयोजन होटल बीएनआर में किया गया है. इसका उदघाटन विभागीय मंत्री मिथिलेश ठाकुर करेंगे. इस कार्यशाला में विभाग के सभी मुख्य अभियंता, क्षेत्रीय अभियंता, अधीक्षण अभियंता, सभी कार्यपालक अभियंताओं को शामिल होने का निर्देश दिया गया है. इसके अतिरिक्त सभी संवेदकों को भी उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है. इसे भी पढ़ें- शिक्षा">https://lagatar.in/education-minister-said-external-interference-is-not-tolerated-in-government-schools-the-guidelines-of-the-department-will-have-to-be-followed/">शिक्षा

मंत्री ने कहा, सरकारी स्कूलों में बाहरी हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं, विभाग की गाइडलाइन का कराना होगा पालन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp