Ranchi: गोस्सनर कॉलेज में आईक्यूएसी (IQAC) के तत्वावधान में बौद्धिक संपदा का अधिकार (Intellectual Property Rights – IPR) विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सरला बिरला विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.आलोक कुमार उपस्थित हुए. सभी अतिथियों का स्वागत कॉलेज की प्राचार्या प्रो. ईलानी पुर्ति ने किया. डॉ. आलोक कुमार ने अपने संबोधन में बताया कि बौद्धिक संपदा अधिकार वे कानूनी अधिकार हैं, जो किसी व्यक्ति या संगठन को उनके दिमाग की उपज जैसे कि आविष्कार, साहित्यिक और कलात्मक कृतियां, डिज़ाइन, प्रतीक, नाम, और छवियों पर प्राप्त होते हैं. इसका उद्देश्य रचनाकारों को उनके कार्यों के उपयोग और उससे होने वाले लाभ पर विशेष अधिकार देना है, जिससे नवाचार और रचनात्मकता को बढ़ावा मिले. इन पर हुई चर्चा पेटेंट (Patent): किसी नए आविष्कार पर अधिकार देना कॉपीराइट (Copyright): साहित्य, संगीत, कला आदि जैसे रचनात्मक कार्यों की सुरक्षा ट्रेडमार्क (Trademark): किसी ब्रांड का नाम, लोगो या प्रतीक चिह्न की पहचान और सुरक्षा डिज़ाइन अधिकार (Design Rights): किसी उत्पाद के स्वरूप और डिज़ाइन की रक्षा भौगोलिक संकेतक (GI Tags): किसी क्षेत्र विशेष के प्रसिद्ध उत्पादों की विशिष्ट पहचान (जैसे – दार्जिलिंग चाय, बनारसी साड़ी) शामिल किए गए. कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन आईक्यूएसी के कोऑर्डिनेटर डॉ. अजय कुमार ने किया. इस अवसर पर प्रो. प्रवीण सुरीन, तीनों संकायों के फैकल्टी शिक्षक और विद्यार्थी शामिल थे. इसे भी पढ़ें- कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-shared-the-poster-gayab-at-the-time-of-responsibility-bjp-got-angry/">कांग्रेस
ने पोस्टर शेयर किया, जिम्मेदारी के समय GAYAB, भाजपा भड़की

रांची: गोस्सनर कॉलेज में बौद्धिक संपदा अधिकार पर कार्यशाला
