Ranchi : डीएवी नंदराज पब्लिक स्कूल में यातायात संबंधी कार्यशाला का आयोजन किया गया. यातायात संबंधी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवीं के बच्चों ने भाग लिया. कार्यशाला में मुख्य प्रवक्ताओं ने बच्चों को ट्रैफिक संबंधी सभी जानकारियां दी गयी. उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय यातायात संबंधी नियमों का यदि पालन करेंगे तो दुर्घटनाएं कभी नहीं होगी. मुख्य प्रवक्ताओं ने प्रोजेक्टर एवं फिल्म के माध्यम से सुरक्षा संबंधी जानकारियां दी. उन्होंने इस बात पर विशेष बल दिया की नशा करते वक्त वाहन का प्रयोग ना करें. वाहन गति सीमा के अंदर चलाएं. मुख्य प्रवक्ताओं में श्री जमाल अशरफ खान, गौरव कुमार एवं अभय कुमार ने दिशा निर्देशित किया. कार्यक्रम के समापन में विद्यालय के निदेशक श्री एल .आर. सैनी ने सभी प्रवक्ताओं का धन्यवाद ज्ञापन किया. इसे भी पढ़ें–जिंदगी">https://lagatar.in/daughter-ankita-lost-the-battle-with-life-amidst-political-statements-family-members-hope-for-justice-from-the-government/">जिंदगी
से जंग हार गई बेटी अंकिता, सियासी बयानों के बीच परिजनों को सरकार से न्याय की आस [wpse_comments_template]
रांची : डीएवी नंदराज पब्लिक स्कूल में यातायात नियमों को लेकर कार्यशाला, फिल्म के माध्यम से दी गयी जानकारियां

Leave a Comment