Search

रांची: 80 हजार के बकाये को लेकर हुई थी PHED पहाड़ पर हुई युवती की हत्या, 3 गिरफ्तार

Ranchi : राजधानी के सदर थाना क्षेत्र के PHED पहाड़, फुचका टोली से बरामद एक अज्ञात युवती के शव मिलने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस ने 29 सितंबर को शव बरामद किया था. मामले की जांच को लेकर एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जांच में यह पता चला है कि युवती की हत्या 80 हजार रुपये के बकाये को लेकर की गई थी.

 

रविवार की शाम मामले का खुलासा करते हुए सिटी एसपी पारस राणा ने बताया कि हत्याकांड की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था. इस टीम ने तकनीकी शाखा और एफएसएल टीम के सहयोग से यह पता लगाया कि मृतक युवकी का नाम तनुश्री है और वह ओरमांझी थाना क्षेत्र के श्रवण नायक की पुत्री थी.

 

बकाया पैसे के लिए हुई हत्या

गिरफ्तार आरोपियों ने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. पुलिस के मुताबिक घटना के मुख्य आरोपी जयपाल सिंह पर मृतिका तनुश्री का 80 हजार रुपया बकाया था. वह इश राशि को लौटाना नहीं चाहता था. जब तनुश्री ने पैसे के लिए दवाब बनाया तो जयपाल सिंह ने उसे पीएचईडी पहाड़ पर बुलाया.

 

जब तनुश्री पहाड़ पर पहुंची तो जयपाल सिंह व उसके साथियों ने उसके मोबाइल से फोन पे के जरिये और 50 हजार रुपये ले लिया. इसके साथ ही निर्ममता से उसकी हत्या कर दी. आरोपी जयपाल सिंह लोहरदगा का रहने वाला है. पुलिस ने घटना में शामिल उसके दोनों पुत्र धीरज कुमार सिंह और करण कुमार सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp