Ranchi: आपराधिक घटना को अंजाम देने से पहले हथियार के साथ युवक गिरफ्तार हुआ है. डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा को इसे लेकर गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर सिटी एसपी राजकुमार मेहता और कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए हिंदपीढ़ी इलाके के छाता मस्जिद के पास मो. अल्फाज को गिरफ्तार किया. उसके पास से एक अवैध हथियार (देसी कट्टा) बरामद किया गया. एसएसपी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पकड़ा गया युवक हथियार के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. उसके द्वारा कोई वैध कागजात भी नहीं मिला. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/political-storm-on-jharkhands-liquor-policy-raghuvar-das-raised-questions-demanded-cbi-investigation/">झारखंड
की शराब नीति पर सियासी तूफान रघुवर दास ने उठाये सवाल, सीबीआई जांच की मांग
रांची: घटना को अंजाम देने से पहले हथियार के साथ युवक अरेस्ट

Leave a Comment