Search

रांची: पत्नी से विवाद के बाद युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या, जांच जारी

Ranchi : पत्नी से हुए विवाद के युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया. यह पंडरा ओपी क्षेत्र का है. मृतक की पहचान विपिन कुमार कच्छप के रूप में हुई है. मृतक वह बनहोरा का रहने वाला था. जानकारी के अनुसार, विपिन कुमार कच्छप का उसकी पत्नी से विवाद हुआ था. झगड़े के बाद गुस्से में अपने घर में रखा अवैध पिस्टल निकाला और अपने पेट में गोली मार ली.

रिम्स में हुई मौत

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को आनन-फानन में लेकर देवकमल अस्पताल पहुंचे. जहां स्थिति गंभीर रहने के कारण उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. रिम्स पहुंचते ही विपिन की मौत हो गयी. शव को फिलहाल मोर्चरी हाउस में रखवा दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अवैध हथियार को जब्त कर लिया है. संबंधित पिस्टल की जांच के लिए पुलिस एफएसएल भेजेगी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp