Search

रांची के युवक की मनाली में सड़क हादसे में मौत, शोक की लहर

Ranchi :  रांची के युवक की मनाली में सड़क हादसे में मौत हो गई. युवक की पहचान रातु झखराटाड़ निवासी अमर कुमार (18 वर्ष) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, अमर कुमार लेडी केसी राय मेमोरियल स्कूल का छात्र है और वह रामनवमी से दो दिन पूर्व अपने दोस्तों के साथ मनाली घूमने गया था, जहां यह घटना घटी. परिजनों के अनुसार, कुल्लू थाना की पुलिस ने रातु थाना को सूचित किया, जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने अमर के परिवार वालों को जानकारी दी. अमर की मौत की सूचना के बाद परिवार वालों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. मां का रो रोकर बुरा हाल है. पिता भी गहरे सदमे में हैं. खबर सुनकर आसपास के लोग भी सांत्वना देने पहुंचे है. हाल ही में अमर ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp