Search

रांची: 16 हजार रूपये के विवाद में युवक की हत्या, आरोपियों को भेजा गया जेल

Ranchi: राजधानी से सटे ठाकुरगांव थाना क्षेत्र में 16 हजार रुपये की वजह से युवक की हत्या कर दी गई, फिर शव को खेत में ही दफना दिया गया. प्रशासन ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को गड्डे से निकाला. मृतक की पहचान मोती नायक के रूप में हुई है. खलारी डीएसपी अनिमेश नैथानी के निर्देश पर ठाकुरगांव थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राय ने टीम गठित कर सबसे पहले आरोपी छतीश्वर लोहरा को पकड़ा. उसकी निशानदेही पर अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. इसे भी पढ़ें –कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-mla-angry-with-the-style-of-the-station-in-charge/">कोडरमा

:  थाना प्रभारी के कार्यशैली से विधायक नाराज, धरने पर बैठ कर किया विरोध

मजदूर सप्लाई को लेकर हुआ था विवाद

इस बाबत ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि मृतक मोती नायक मजदूर दिलाने के नाम पर छतीश्वर लोहार से 16 हजार रुपया एडवांस में लिया था. उसी को लेकर छतीश्वर लोहरा से विवाद हुआ था. छतीश्वर लोहरा अपने दामाद के साथ मिलकर ईट भट्टा में मजदूर सप्लाई करने का काम करता है. छतीश्वर लोहरा ने अपने दामाद मनक करमाली, बेटा शिवलाल लोहरा और अन्य साथी बीरबल लोहरा, बसंत लोहरा और रवि लोहरा के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव निकाला गया

ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के मुरुमगड़ा गांव स्थित खेत के मेड़ से पुलिस ने मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में हत्या कर दफनाए गए शव को बाहर निकाला. मृतक युवक की पहचान ठाकुरगांव निवासी खुदिल नायक के पुत्र मोती नायक रूप में की गई है. इसे भी पढ़ें –धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-hindi-could-not-become-the-national-language-due-to-opposition-from-some-states-dr-saroj/">धनबाद

: कुछ राज्यों के विरोध के चलते राष्ट्रभाषा नहीं बन पाई हिंदी- डॉ. सरोज 
 

पिता ने दर्ज कराया था लापता होने का मामला

युवक के पिता ने 17 सितंबर को थाना में अपने पुत्र के लापता होने का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मिले सुराग के आधार पर मुरुमगड़ा निवासी छीतेश्वर लोहरा को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आ गया. पुलिसिया पूछताछ में आरोपी छितेश्वर लोहरा ने अपने सहयोगियों के साथ युवक का अपहरण करके हत्या कर गांव के खेत में शव दफनाने की बात स्वीकार कर लिया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp