: थाना प्रभारी के कार्यशैली से विधायक नाराज, धरने पर बैठ कर किया विरोध
मजदूर सप्लाई को लेकर हुआ था विवाद
इस बाबत ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि मृतक मोती नायक मजदूर दिलाने के नाम पर छतीश्वर लोहार से 16 हजार रुपया एडवांस में लिया था. उसी को लेकर छतीश्वर लोहरा से विवाद हुआ था. छतीश्वर लोहरा अपने दामाद के साथ मिलकर ईट भट्टा में मजदूर सप्लाई करने का काम करता है. छतीश्वर लोहरा ने अपने दामाद मनक करमाली, बेटा शिवलाल लोहरा और अन्य साथी बीरबल लोहरा, बसंत लोहरा और रवि लोहरा के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव निकाला गया
ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के मुरुमगड़ा गांव स्थित खेत के मेड़ से पुलिस ने मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में हत्या कर दफनाए गए शव को बाहर निकाला. मृतक युवक की पहचान ठाकुरगांव निवासी खुदिल नायक के पुत्र मोती नायक रूप में की गई है. इसे भी पढ़ें –धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-hindi-could-not-become-the-national-language-due-to-opposition-from-some-states-dr-saroj/">धनबाद: कुछ राज्यों के विरोध के चलते राष्ट्रभाषा नहीं बन पाई हिंदी- डॉ. सरोज
















































































Leave a Comment