Chandwa : चंदवा थाना क्षेत्र के डुमारो पंचायत के बैलगड़ा गांव के बजरमरी टोला में कुल्हाड़ी से काटकर एक युवक की हत्या कर दी गई. घटना की फैली खबर के बाद हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस और मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलते ही चंदवा थानेदार मदन कुमार शर्मा दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गए. मृतक के गले व चेहरे पर गहरे जख्म के निशान मिले हैं. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है. मृतक की पहचान रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र के कुटे गांव के पन्नालाल महतो के रूप में हुई है. मृतक के पिता चुनिकलाल महतो के बयान पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. इसे भी पढ़ें : सीएम">https://lagatar.in/jharkhand-cm-hemant-soren-reached-state-guest-house-to-meet-congress-in-charge-avinash-pandey-political-stir-intensified/">सीएम
हेमंत सोरेन कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे से मिलने स्टेट गेस्ट हाउस पहुंचे, राजनीतिक हलचल तेज प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका मिली जानकारी के अनुसार मृतक पन्नालाल का बजरमरी निवासी विधवा महिला बसंती देवी के साथ दोस्ती थी. उसका हमेशा महिला के घर आना जाना लगा रहता था. पन्नालाल महिला की खेती बारी में भी मदद उसकी करता था. मृतक और उक्त महिला शनिवार को रांची से बाइक में सवार होकर बैलगड़ा स्थित गांव आ रहे थे. रास्ते में ही महिला के रिश्तेदार संतोष गंझु ने फोन करके दोनों को खलारी के धमधमिया गांव बुलाया उसके बाद वहां से तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर बजरमरी गए. रात में सभी ने साथ में खाना भी खाया. इसके बाद महिला घर के अंदर सोने चली गई और दोनों युवकों घर बरामदे में रखे खटिया में सोने चले गए. देर रात लगभग दो बजे संतोष ने महिला को आवाज़ देकर उठाया और कहा कि वह घर जा रहा है. महिला ने उससे कहा कि इतनी रात को कैसे जाओगे, सुबह चले जाना, पर वह नहीं माना और घर से जाने लगा. तभी महिला की नजर खटिया पर पड़े पन्नालाल पर पड़ी जो खून से लथपथ था. यह देख महिला जोर-जोर से चिल्लाने लगी. आवाज सुनकर घर के लोग और आसपास के लोग भी पहुंचे. सूचना मिलते ही चंदवा थानेदार भी पहुंचे. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा भी चंदवा थाना पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी ली. महिला के साथ गए संतोष गंझू पर हत्या का संदेश जताया जा रहा है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/ranchi-police-caught-the-youth-going-to-carry-out-the-criminal-incident-two-country-made-pistols-recovered/">रांची
: आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहे युवक को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा, दो देसी कट्टे बरामद [wpse_comments_template]
रांची के युवक की कुल्हाड़ी से काटकर चंदवा में ह’त्या

Leave a Comment