Ranchi: आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए युवा राष्ट्रीय जनता दल (राजद) महानगर इकाई ने शाम अल्बर्ट एक्का चौक तक कैडल मार्च निकालकर कड़ा विरोध प्रदर्शन किया. मार्च का नेतृत्व महानगर अध्यक्ष रविंद्र सिंह ने किया. स्वराज एकता पार्टी महानगर समिति के अध्यक्ष अभिषेक कुमार भी बड़ी तादाद में समर्थकों के साथ शामिल हुए. मार्च के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद आतंकवाद मुर्दाबाद और शहीद जवान अमर रहेंके नारे लगाए. वक्ताओं ने कहा कि पूरे देश की भावनाएं शहीद परिवारों के साथ हैं और केंद्र सरकार को आतंक के खिलाफ 36 इंच का सीना दिखाते हुए निर्णायक कार्रवाई करनी होगी. युवा राजद अध्यक्ष ने कहा, पहलगाम की घटना ने याद दिला दी है. अब वक्त आ गया है कि आतंकियों को पनाह देने वालों को भी साफ़ किया जाए. महानगर प्रभारी रविंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि घाटी का शांतिप्रिय माहौल और रोजगार का ढांचा तोड़ने की कोशिशें हो रही हैं, जिसे देश स्वीकार नहीं करेगा. स्वराज एकता पार्टी के अभिषेक कुमार ने केंद्र से मांग की कि निर्दोष नागरिकों और जवानों की हत्या पर ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति अपनाते हुए सीधे एनकाउंटर का रास्ता अपनाया जाए. उन्होंने कहा, आज बंगाल से कश्मीर तक हिंदुओं पर हमले बढ़े हैं. देश को 1947 जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए हर नागरिक को जागरूक होकर एकजुट होना होगा. इसे भी पढ़ें- सारंडा">https://lagatar.in/gorkha-soldiers-deployed-in-saranda-forest-to-fight-against-naxalites/">सारंडा
जंगल में नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई में उतारे गये गोरखा के जवान
रांची: पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में युवा राजद का कैंडल मार्च

Leave a Comment