Ranchi : अपहरण और लूट की झूठी कहानी से रात भर पुलिस परेशान रही. यह मामला जिले के नामकुम थाना क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार जहानाबाद(बिहार) से आये तुषार नाम के एक युवक ने रात में जमकर शराब की और नशे में दोस्तों को 22 हजार रुपये एटीएम से निकाल कर दिये. उसके बाद रिश्तेदारों को बताया कि स्कॉर्पियो पर सवार 6 लोगों ने उसका अपहरण कर लिया और 22 हजार एटीएम से निकाल कर मारपीट कर छोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें : NIA">https://lagatar.in/nia-starts-investigation-of-arms-supply-case-to-cpi-maoist-and-aman-sahu-gang/">NIA
ने शुरू की भाकपा माओवादी व अमन साहू गैंग को हथियार सप्लाई केस की जांच सीसीटीवी खंगाला, ना कोई स्कॉर्पियो दिखी, ना ही कोई मिला
इस कथित लूट की कहानी बताने के बाद युवक ने रिश्तेदारों के साथ नामकुम थाना में मंगलवार रात लिखित शिकायत दर्ज करायी. इसके बाद रात भर नामकुम थाना पुलिस जांच में जुटी रही. करीब एक दर्जन जगहों पर सीसीटीवी खंगाला, ना कोई स्कॉर्पियो दिखी, ना ही कोई मिला.
इसे भी पढ़ें : कल">https://lagatar.in/vidhansabhas-winter-session-from-tomorrow-jpsc-jssc-there-is-a-possibility-of-uproar-over-panchayat-elections/">कल
से विधानसभा का शीतकालीन सत्र, JPSC, JSSC, पंचायत चुनाव पर हंगामे के आसार माफीनामा लिखकर दिया और पुलिस से क्षमा याचना कर रहे
पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो युवक ने सच कबूला. आज बुधवार को युवक के रिश्तेदारों ने थाना में माफीनामा लिखकर दिया और पुलिस से क्षमा मांगीकि शराब के नशे में उसने दोस्तों को पैसा भेज दिया. परिजनों के डर से झूठी लूट और अपहरण की कहानी सुना दी. बता दें कि युवक बिहार के जहानाबाद से नामकुम थाना क्षेत्र के चाय बागान में अपने फूफा घर आया है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment