Ranchi : सीएम के संज्ञान के बाद रांची पुलिस ने बीआईटी मेसरा ओपी क्षेत्र में मां-बेटी के साथ छेड़खानी और मारपीट करने के मुख्य आरोपी जहीर शेख को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला तब सामने आया जब स्थानीय पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने पर इसकी शिकायत सीधे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की गई थी.
घर में घुसरकर दुष्कर्म करने का प्रयास
दरअसल बीते दिनों रांची के बीआईटी ओपी क्षेत्र में रहने वाले एक हो जनजाति परिवार के घर में घुसकर कुछ लोगों ने एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने का प्रयास किया.
जब मां-बेटी ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उन पर लोहे की रॉड से हमला किया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं. शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए, जिसके बाद आरोपी मौके से भाग गए.
पीड़ित परिवार ने इस घटना की सूचना तुरंत बीआईटी पुलिस को दी, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में कोई गंभीरता नहीं दिखाई और न ही कोई कार्रवाई की.
पीड़ित परिवार ने सीधे सीएम से की शिकायत
न्याय की आस में, पीड़ित परिवार ने एक्स के माध्यम से सीधे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इस घटना की जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने इस पर तुरंत संज्ञान लिया और रांची पुलिस को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए.
उन्होंने घायल मां-बेटी को बेहतर इलाज मुहैया कराने और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद, रांची पुलिस हरकत में आई और मुख्य आरोपी जहीर शेख को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment