Ranchi: कुवैत में हुएअग्निकांड में करीब 45 भारतीय गुजर गये. हिंदपीढ़ी नेजाम नगर निवासी अली हुसैन मई माह में ही कुवैत में सेल्स मैन के कार्य में गये थे. वे दो भाई व एक बहन थे, छोटे होने की वजह से वे घर परिवार के लाडले थे. रोजाना देर रात तक अपने परिवार जनों से बात करते थे. उनके चाचा कमरुद्दीन ने बताया कि उन्हें गुरुवार को दिन के 10 बजे भतीजे की मौत की सूचना मिली. उन्होंने कहा कि उनका साला शहजादा सऊदी में रहता है. उन्होंने कंफर्म कर बताया कि अली का इंतकाल हो गया है. उन्होंने कहा कि इस घटना से हमलोग काफी सदमे में हैं, समझ नहीं आ रहा कि क्या करें. घर के कई सदस्यों को अब तक इसकी जानकारी नहीं दी गई है.
इसे भी पढ़ें – बिना किसी दबाव के नीट परीक्षा धांधली की सीबीआई और ईडी से जांच हो : जेएमएम
मां को नहीं दी गई घटना की जानकारी
ऐसे दुखद खबर की जानकारी उनकी मां को भी नहीं दी गई है. पूरे मुहल्ले में गम का माहौल है. अभी पल पल बहुत मुश्किल से गुजर रहा है. हर वक्त बस उसी का ख्याल आ रहा है. लगातार लोग घर पहुंच रहे हैं. सभी काफी दुखी हैं.
श्रम विभाग के अधिकारी पहुंचे परिजनों से मिलने, ढाढस बंधाया
श्रम विभाग के अधिकारी परिजनों से मिलने अली हुसैन के घर पहुंचे. उन्होंने कहा कि संपर्क नंबर नहीं था, अख्बार के माध्यम से पते के आधार पर परिजनों से मिलने आया. उन्होंने उनका हाल लिया एवं सरकार की ओर से मुआवजा दिलाने की बात कही है.
पूरे मुहल्ले में गम का माहौल, सभी का था चहेता
पूरे मुहल्ले में गम का माहौल है, लोगों ने कहा कि बहुत मिलनसार था, सभी से मिलजुल कर रहता था. एकाएक ऐसी खबर मिली जिससे दिल ही दहल गया है. दो दिनों बाद बकरीद का त्योहार है, अब तो सब फीका हो गया है.
15 दिन पहले घर से गया था
पिता मोबारक हुसैन ने कहा कि 15 दिन पहले घर से 24 मई को रांची से गया, वहां से 27 मई को कुवैत के लिये रवाना हुआ, कुवैत में हुए घटना के बारे पता चला तो जानकारी हासिल करने लगे तो कुछ लोग मिल कर एमबीसी में फोन कर जानकारी लिये तो वहां से मालूम चला, अभी जैसा मालूम चला है, कि कोची पहुंच गया है, अब वहां से रांची आने में कितना समय लगता है. बेटा यहां पढ़ाई कर रहा था, पढ़ाई करते हुए कोई भी सेटल करना चाहता है, उसने ग्रेजवेशन किया था, सीएमए का प्रथम पेपर निकाल लिया था दूसरे की तैयारी में था, इस घटना के बारे में पता नहीं था, पता दूसरे जगह का था. जब पता करया गया तो लिस्ट में इस घटना की जानकारी मिली. दिल दहल गया
इसे भी पढ़ें –रांची ज्वेलरी शॉप में लूटकांड: घटनास्थल पर पहुंचे मंत्री बन्ना गुप्ता,अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश
[wpse_comments_template]