Ranchi: राजधानी रांची की सूरत और संवर जायेगी. मुख्यमंत्री के निर्देश पर परामर्शी एजेंसियों और पथ निर्माण विभाग के फील्ड सर्वे डिवीजन एडवांस प्लानिंग सीडीओ द्वारा योजनाओं का खाका तैयार कर लिया है. इन योजनाओं के खाका के प्रारूप का थ्री डी प्रस्तुतिकरण प्रधान सचिव सुनील कुमार के समक्ष प्रस्तुत किया गया. प्रधान सचिव ने योजनाओं का डीपीआर जल्द तैयार करने का निर्देश दिया. इसमें हरमू फ्लाई ओवर का डीपीआर तैयार है जल्द ही निविदा निकाली जायेगी.

अरगोड़ा- कटहल मोड- चापू टोली फ्लाई ओवरः यातायात को सुगम बनाने के लिए अरगोड़ा चौक से कटहल मोड़ होते हुए चापू टोली तक लगभग 1.75 किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर का निर्माण किया जायेगा. फ्लाई ओवर की चौड़ाई जहां 10 मीटर होगी वहीं पहले से नीचे जा रहे सड़क को भी 7 मीटर चैड़ा किया जायेगा. सड़क के दोनो तरफ ड्रेन, यूटिलीटी डक्ट रहेगा.
हरमू फ्लाई ओवर(कार्तिक उरांव चौक से एलपीएन शाहदेव चौक) : इसकी लंबाई लगभग 3 किलोमीटर होगी. यह फ्लाई ओवर एक साइड से कार्तिक उरांव चौक से शुरू होगा जो विशाल मेगा मार्ट तक जायेगा. सहजानंद चौक से रातू रोड जाने वाले इस फ्लाईओवर से विशाल मेगा मार्ट से उतर कर नीचे की सड़क से जायेंगे. विशाल मेगा मार्ट से कांके रोड जाने वाले भी नीचे वाली सड़क का ही प्रयोग करेंगे.
कांके रोड एलपीएन शाहदेव चौक से कार्तिक उरांव चौक तक वन वे सीधा फ्लाई ओवर आयेगा. इस फ्लाई ओवर के नीचे वाले मार्ग पर बिजली , टेलीफोन के तार एवं केबल सभी अंडरग्राउंड रहेंगे. इस योजना में यूटिलीटी डक्ट, ड्रेन, फुटपाथ और सौंदर्यीकरण शामिल है. दोनो ओर फ्लाई ओवर की चैडाई 8.50 एवं 8.50 मीटर होगी. एलपीएन शाहदेव चौक से भी दोनों ओर से चढ़ने की सुविधा रहेगी
करमटोली-साइंस सिटी फ्लाई ओवर, आगे रिंग रोड तक फोरलेनः करमटोली चौक से मोरहाबादी होते हुए साइंस सिटी तक 2.2 किलोमीटर लंबा फ्लाई ओवर बनाया जायेगा. इसके लिए खाका तैयार कर लिया गया है. इस फ्लाई ओवर की चैडाई ऊपर 10 मीटर एवं नीचे सड़क की भी चौड़ाई 10 मीटर होगी. साइंस सिटी के आगे रिंग रोड तक फोर लेन सड़क बनायी जायेगी. इसकी लंबाई 5 किलोमीटर से अधिक है.
स्वर्णरेखा नदी के दोनो किनारो पर वन वे फ्लाई ओवरः रीवर फ्रंट साइड डेवेलपमेंट के तहत हरमू और स्वर्णरेखा नदी का विकास एवं सौन्दर्यीकरण किया जायेगा. हिनू ढलान के पास होटल एमराल्ड पर गोलंबर बनेगा. उसी गोलंबर से दाहिनी ओर मेकन रोड गार्डेन, डीपीएस के पीछे जगन्नाथपुर मंदिर तक दोनों ओर फ्लाईओवर बनेगा. इसके लिए पेट्रोल पंप के पास रेलवे लाइन पर आरओबी भी बनाया जायेगा. फिर यह फ्लाई ओवर नया सराय जाने वाले रास्ते को जोड़ेगा जो रिंग रोड में तक जाता हैं . इस योजना की लंबाई लगभग 8 किलोमीटर होगी.
मुक्तिधाम हरमू - रेडिसन ब्लू तक दोनों किनारों पर वन वे फ्लाई ओवरः कडरू एवं अशोक नगर को यातायात के दबाव से मुक्त करने के लिए हरमू मुक्तिधाम से हरमू नदी के दोनो किनारों पर एलिवेटेड अप डाउन वन वे फ्लाईओवर बनेगा. इसकी लंबाई 2.2 किलोमीटर होगी
                
                                        
                                        
Leave a Comment